हिसार

आदमपुर कपास मंडी में शौचालयों की खस्ता हालत होने से दुकानदार व किसान परेशान

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर की कपास मंडी में लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए शौचालयों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को मजबूरी में इन शौचालयों को इस्तेमाल करना पड़ रहा है। मंडी बनने के साथ यह शौचालय बना तो दिए जाते है लेकिन मार्कीटिंग बोर्ड शायद इनकी देख-रेख करना भूल जाता है। ऐसा ही हाल है आदमपुर की कपास मंडी में बने शौचालयों का, जहां की हालत खस्ता और बदबूदार हो चुकी है।

स्थानीय दुकानदारों व किसानों ने बताया कि यहां बनाए गए शौचालय की हालत बहुत खराब हो चुकी है। संभाल न होने से पानी की टैंकी टूट चुकी है और छत पर पानी भरने से सीलन व दरारें आ गई है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। शौचालय के भीतर गंदगी पड़ी रहता है, पाईपें टूट चुकी है, ड्रेनेज की उचित व्यवस्था नहीं है और शौचालय कई-कई माह साफ नहीं होता जिसकी वजह से बदबू आती है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शौचालय को जल्द ठीक करवाया जाए और इसकी साफ-सफाई भी रोजाना करवाई जाए। इसके अलावा रोशनी के लिए लगाई गई लाइटें भी ठीक करवाई जाए। इस संबंध में आदमपुर मार्कीट कमेटी के सचिव हीरालाल ने कहा कि मार्कीटिंग बोर्ड के अधिकारियोंं से बातचीत कर समस्या से अवगत करवा दिया गया है जल्द ही समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

Related posts

प्रिंटिंग प्रैस एसोसिएशन व भाई घन्हैया सेवा समिति निभा रही बेसहारा जानवरों को खाद्य सामग्री पहुंचाने की सेवा

20 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

गांव में धर्मशाला है ही नहीं..ग्रांट का पैसा हो गया धर्मशाला में खर्च