हिसार

परमात्मा के अवतरण की याद में मनाया जाता महाशिवरात्रि : बी.के. रमेश कुमारी

शिव जयंती का त्यौहार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बालसमंद रोड पीस पैलेस में धूमधाम से मनाया गया

हिसार,
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हिसार केंद्र द्वारा बालसमंद रोड स्थित पीस पैलेस में शिव जयंती का त्यौहार बड़े उमंग, उत्साह व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हिसार केंद्र की संचालिका राजयोगिनी बी.के. रमेश कुमारी ने कहा कि निराकार ज्योतिस्वरूप परमात्मा शिव को ब्रह्मा द्वारा ज्ञान गंगा बहाते हुए 84 वर्ष हो चुके हैं। पतित पावन शिव भारत को फिर से स्वर्ग बना रहे हैं। अब समय बहुत कम बचा है। अत: परमात्मा शिव को यथार्थ रूप से पहचान कर मुक्ति जीवन मुक्ति का अपना अधिकार प्राप्त करना चाहिए फिर हमें ये पश्चाताप ना हो कि परमात्मा धरती पर आए और हमने इसका सदुपयोग नहीं किया। महाशिवरात्रि परमात्मा के अवतरण की याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने अपने विकारों को शिव पर चढ़ाकर गुणों को धारण करने का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने शिव ध्वज फहाराया। सभी ने शिव ध्वज के नीचे बुराइयां छोडऩे का संकल्प लिया। इस अवसर पर केक भी काटा गया। प्रो. सुदक्षणा बामल व शंकर सरदाना के मधुर भजनों ने सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर नृत्य गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलजीत चहल डीडीपीओ फतेहाबाद, कुसुम मलिक सीडीपीओ अग्रोहा, ओमप्रकाश ललित पूर्व सहायक रजिस्ट्रार एचएयू, डॉ. बी.बी. बांगा, डॉ. सरिता बांगा, प्रो. विरेंद्र पंवार, प्रो. सुदक्षणा बामल, प्रो. एम.एल. गुप्ता, डॉ. रविंद्र कौशिक, चांदी राम, एम.एल. बजाज सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related posts

हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोपी के खिलाफ डीआईजी को दी शिकायत

बंद पड़े बालाजी अस्पताल को खोलकर कोविड सेंटर बनाए प्रशासन : चौहान

Jeewan Aadhar Editor Desk

नई तबादला नीति व ओवरटाइम काटने को सहन नहीं करेंगे कर्मचारी : कमेटी