फतेहाबाद

उपायुक्त ने निरीक्षण कर बाढ़ बचाव कार्यों की समीक्षा की

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को अधिकारियों के साथ भट्टू, गदली, बड़ोपल, सालमखेड़ा, काजलहेड़ी, रामसरा, जांडवाला बागड़ आदि विभिन्न गांवों का दौरा किया और बाढ़ बचाव व वर्षा अधिक होने के कारण जल भराव से होने वाले नुकसान के बचाव हेतू किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि वे बाढ़ आने की स्थिति व अधिक वर्षा होने से जल की निकासी के उचित प्रबंध समय रहते कर लिए जाए। सभी मशीनों, पंपों, औजारों एवं उपकरणों के रखरखाव व मरम्मत का कार्य समय पर कर लें ताकि आवश्यकता पडऩे पर इन उपकरणों को प्रयोग में लाया जा सके।
उपायुक्त ने बड़ोपल लिंक ड्रेन, फतेहाबाद ब्रांच, गोरखपुर डे्रन, भट्टू लिंक ड्रेन, बीएमडी लिंक डे्रन, डाब पोंड पर बाढ़ राहत के लिए किए गए कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन, सिंचाई, जनस्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सभी पुख्ता प्रबंध कर लें। अत्याधिक बारिश की स्थिति में जल भराव न हो, इसके लिए व्यापक विस्तृत योजना तैयार रखें। जलभराव की स्थिति में प्रयोग होने वाले सभी उपकरण का प्रबंध भी उचित संख्या में किया जाएं। इस मौके पर एसडीएम संजय बिश्नोई, डीआरओ राजेश ख्यालिया, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, कार्यकारी अभियंता नरेश भोला, पवन वर्मा, एसडीओ लोकपाल, विनोद वर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया

शीतकालीन अवकाश के बाद सरकारी व निजी स्कूलों में सोमवार से लगेंगी कक्षाएं

सीएम विंडो व सीएम घोषणाओं के कार्यों की समीक्षा को लेकर हुई बैठक