फतेहाबाद

इंटरनेशनल बायोडायवर्सिटी डे प्रतियोगिता में छाई भोडिया खेड़ा महाविद्यालय की छात्रा उर्मिला

फतेहाबाद,
आईबी पोस्ट गे्रजुएट कॉलेज, पानीपत में इंटरनेशनल बायोडायवर्सिटी डे पर नेशनल लेवल की ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में चौधरी मनीराम गोदारा राजकी महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा की बीएससी तृतीय वर्ष (मेडिकल) की छात्रा उर्मिला ने अपनी कला का लोहा मनवाते हुए पोस्टर मेकिंग कम्पीटिशन में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्रा की इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य वीना गोदारा ने छात्रा को बधाई दी है तथा कहा कि इससे महाविद्यालय की सभी छात्राओं को आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेने का हौंसला मिलेगा। प्राचार्य ने सभी छात्राओं से अपील की है कि कोरोना संकट की इस घड़ी में निरंतर अपनी पढ़ाई करें, घर पर रहे, सुरक्षित रहें, और माता पिता की आज्ञा का पालन करें। छात्रा की इस जीत पर महाविद्यालय के प्राध्यापक विजय सिंह, विजयंती जाखड़, सतीश, राजीव, हवा सिंह तथा आत्माराम ने भी बधाई दी हैं।

Related posts

रेप करने के बाद जहर देकर नाबालिगा की हत्या

पेट्रोल—डीजल में उछाल जारी, फतेहाबाद जिले में जाने रविवार को कहां मिल रहा है सस्ता तेल

रवि हुआ था फरार..महेंद्र पर हो गया मामला दर्ज