हिसार

आदमपुर में बिजली निगम ने 119 यूनिट का बिल 73,302 रुपये भेजा

आदमपुर (अग्रवाल)
कोरोना वायरस के चलते दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम इस बार उपभोक्ताओं को औसत के हिसाब से बिल भेज रहा है। भारी भरकम बिल आने से उपभोक्ताओं की नींद उड़ गई है। वहीं निगम के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते ऐसा किया गया है। इसे अगले बिल में ठीक कर दिया जाएगा। आदमपुर के उपभोक्ता सुभाष ने बताया कि बिजली निगम के कर्मियों ने मीटर की बिना रिडिंग लिए ही उसके घर का औसत के आधार पर 119 यूनिट का बिजली बिल 73,302 रुपये भेजा है। बिल न भरने पर 1,083 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। इसी तरह कालेज रोड निवासी उपभोक्ता विनोद वर्मा ने बताया कि निगम ने 71,00 यूनिट का 54,420 रुपये का बिजली बिल भेजा है। बिल न भरने पर 1,611 रुपये जुर्माना लगेगा। इसके अलावा जवाहर नगर स्थित कीर्ति नगर निवासी इंदिरा देवी ने बताया कि उन्हें 18,948 रुपये का बिल भेजा गया है। इन उपभोक्ताओं का कहना है कि उनका बिल 1,500 से 2,000 रुपये के बीच आता है। अगर 1,000-2,000 रुपये ज्यादा भी आ जाते तो भर देते इतना भारी भरकम बिल भरना उनके लिए संभव नही है। उपभोक्ता बिल ठीक करवाने के लिए निगम के दफ्तर में चक्कर काट रहे है।

जुर्माना भी औसत के आधार पर
उपभोक्ताओं को जो भारी भरकम बिल भेजे गए वो मखौल बन गए है उनमें जुर्माना भी औसत के आधार पर लगाया गया है। उपभोक्ता सुभाष को 73,302 रुपये का बिजली बिल न भरने पर जुर्माना 1083 रुपये और उपभोक्ता विनोद वर्मा के 54,420 रुपये के बिजली बिल का जुर्माना 1,611 रुपये दर्शाया गया है। इस तरह कम बिल पर ज्यादा जुर्माना लगाया गया है।

बिल किए जाएंगे ठीक: अधिकारी
इस बारे में बिजली निगम के एस.डी.ओ. देशदीप हंसु व जे.ई. हंसराज कालीराणा ने बताया कि लॉकडाऊन के दौरान औसत के आधार पर बिल भेजे गए है। आदमपुर में कोरोना केस आने के चलते उपभोक्ता अपने बिल ठीक करवाने के लिए कार्यालय आ रहे है। ऐसे उपभोक्ता अपने हिसाब से पैसे जमा करवा सकते है। बाद में गलत बिलों को ठीक कर दिया जाएगा। राशि को अगले बिल में समायोजित किया जाएगा।

Related posts

अग्रवाल समाज शादी में पहली मिलनी महाराजा अग्रसेन के नाम से ली जाए : गर्ग

सब्जी मंडी बरवाला में बरती जा रही सोशल डिस्टेंसिंग : चेयरमैन रणधीर धीरु

ज्योति सावित्री बाई फूले महिला उत्थान मंच ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन