फतेहाबाद

अस्पताल की जगह धर्मशाला में होगा कोरोना मरीजों का इलाज

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब करोना मरीजों का इलाज अस्पताल में ना करके अग्रवाल धर्मशाला में किया जाएगा। जिन कोरोना मरीजों की रिपोर्ट तो पॉजिटिव है, लेकिन उनमें लक्षण नहीं है, उनका इलाज अग्रवाल धर्मशाला में बनाए कोरोना केयर सेंटर में किया जाएगा। फिलहाल अग्रवाल धर्मशाला में दो महिलाओं सहित तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है। जबकि इससे पहले सभी मरीजों को हिसार के अग्रोहा मेडिकल रैफर किया जाता था।
अब स्वास्थ्य विभाग उन्हीं मरीजों को अग्रोहा भेजेगा जिनमें करोना के लक्षण है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद स्वस्थ विभाग की डिप्टी सीएम डॉक्टर हनुमान सिंह ने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है, लेकिन उनमें लक्षण नहीं है, अग्रोहा मेडिकल की बजाय फतेहाबाद की अग्रवाल धर्मशाला में बनाए करोना केयर सेंटर में रखा जा रहा है।

फिलहाल वहां पर दो महिलाओं सहित तीन लोगों को रखा गया है। फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह फैसला लिया गया है। बताया जाता है कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या काफी हो गई थी, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

Related posts

भट्टू : पैसे के लालच में डाक्टर ने ली मरीज की जान

कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए आमजन करें जरूरी हिदायतों का पालन : डीसी बांगड़

कमेटी का दावा : गांव सिधानी में कैंसर के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की बातें निराधार