हिसार

डिप्टी स्पीकर ने लुदास में विद्या नर्सिंग होम का उद्घाटन किया

हिसार,
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने आज गांव लुदास में विद्या नर्सिंग होम का उद्घाटन किया। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को बधाई देते हुए उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद जताई। गांव लुदास में डॉ. इंद्राज जाखड़ द्वारा संचालित विद्या नर्सिंग होम का उद्घाटन करते हुए डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना किसी पुण्य से कम नहीं है। कोरोना के इस संकट में ग्रामीण शहर के भीड़ भरे अस्पतालों में जाने से परहेज करें और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें तो वे कोरोना से बचे रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारें बेहतर ढंग से कार्य कर रही हैं और उम्मीद है कि हम जल्द ही इस संकट से निजात पा लेंगे। इस अवसर पर सुभाष कुंडू, गांव के प्रेम सिंह जाखड़, धर्म सिंह हुड्डा, सतबीर सिंह, ताराचंद, राजेंद्र, संदीप लांबा व बनवारी लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related posts

1 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

कोरोना संक्रमण : प्रदेश में टॉप 10 में शामिल हुआ हिसार

हिसार से राधेकृष्ण बड़ा मंदिर भक्त परिवार का पहला जत्था वृंदावन कुंभ स्नान करके आया

Jeewan Aadhar Editor Desk