हिसार

कोरोना : हिसार में शुक्रवार को मिले चार नये केस, मामले हुए 82

उद्योगपति पृथ्वी जिंदल व रतन जिंदल की आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

हिसार,
हिसार के उद्योगपति घराने से रतन जिंदल व पृथ्वी जिंदल की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ गयी है। दोनों भाई गुरुवार को ही दुबई से हिसार लौटे थे और यहां आने के बाद जिंदल अस्पताल में अपने सैम्पल दिये थे। दोनों के टेस्ट की शुक्रवार को रिपोर्ट आ गयी है। दोनों उद्योगपतियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। मगर इसके अलावा हिसार में 4 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद हिसार में कुल कोरोना पॉजिटिव बढ़कर 82 हो गये हैं।
हिसार के सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा के अनुसार हिसार के मॉडल टाउन में एक 51 वर्ष का व्यक्ति पॉजिटिव मिला है, जो हाल ही में दिल्ली से लौटा था। दो मामले बरवाला में मिले हैं, जिसमें एक 37 वर्षीय व्यक्ति व 27 वर्षीय महिला की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है। चौथा मामला हांसी के पास गांव बास आजम शाहपुर का है। यहां एक 20 वर्षीय युवक चंडीगढ़ से लौटा था और अपने साथ कोरोना ले आया। इस प्रकार शुक्रवार को भी हिसार में कोरोना संक्रमित मामले मिलने का सिलसिला टूटा नहीं और मामले फिर बढ़ गये। इन नये क्षेत्रों में मामले आने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से कंटेनमेंट व बफर जोन बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Related posts

अखिल भारतीय सेवा संघ महिला शाखा ने मातृ दिवस पर किया कार्यक्रम

धन्य है वो जिनका जीवन धर्म के रंग में रंग चुका है: कुमारी सिद्धी

स्टेज कैरिज स्कीम में रूट बदलाव आदि के लिए बैठकें 1 से 9 जून तक, परमिट धारक आपत्ति व सुझाव दे सकेंगे