फतेहाबाद

हेलमेट..कागजात.. के अलावा 22 जून तक एक और चीज आवश्यक—नहीं तो कट जायेगा चालान

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
प्रदेश में बिना मास्क लगाकर घूमने और वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा 22 जून तक स्पेशल अभियान चलाया जाएगा। पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाईवे के द्वारा पूरे प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर यह आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों में कहा गया है कि सभी पुलिस अधीक्षक का अपने-अपने जिलों में बिना मास्क को लेकर घूम रहे व्यक्तियों और वाहन चला रहे लोगों पर शिकंजा कसे और उनके चालान काटे।

फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इस आदेश के बाद शहर में कई जगह नाके लगाकर लगातार बिना मास्क की आवाजाही कर रहे लोगों के चालान काटे गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस फतेहाबाद के सब इंस्पेक्टर हेतराम ने बताया कि विभाग के आदेश के बाद लगातार उनके द्वारा शहर में कई जगह पर नाके लगाकर बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे जा रहे हैं। शहर की सब्जी मंडी में भी उन्होंने नाका लगाया हुआ है जहां पर वह खुद लोगों के चालान काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि 22 जून तक ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related posts

घोड़ी पर बैठने के शौकीन दूल्हे हो जाएं सावधान!

Jeewan Aadhar Editor Desk

इंटरनेशनल बायोडायवर्सिटी डे प्रतियोगिता में छाई भोडिया खेड़ा महाविद्यालय की छात्रा उर्मिला

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिघड़ रोड को गोलियों से गुंजाने के बाद किरढ़ान में किया हवाई फायर

Jeewan Aadhar Editor Desk