हिसार

हिसार में मिले 9 नये मामले, कुल संक्र​मित हुए 98

नये मामलों में पुराने संक्रमितों के संपर्क में आने वाले ज्यादा

हिसार,
हिसार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 9 और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए, जिसके चलते जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 98 हो गई है। इन मामलों में केवल दो मामले दूसरे राज्यों की ट्रैवल हिस्ट्री के हैं जबकि बाकि के मामले पुराने संक्रमितों के सम्पर्क के हैं।
सोमवार को सामने आए नये मामलों में एक मामला मिलगेट का है जहां 45 वर्षीय व्यक्ति गुरुग्राम से आया था। मसूदपुर का 18 वर्षीय युवक दिल्ली से आया था, वहीं गांव कुंभाखेड़ा में एक 27 वर्षीय व्यक्ति पहले के संक्रमित के सम्पर्क में आने से संक्रमित हो गया है। ढाणा खुर्द में तीन व्यक्ति पुराने संक्रमित के संपर्क के चलते खुद संक्रमित हो गये हैं। इनमें 50 वर्षीय महिला व दो चार वर्षीय बच्चियां शामिल हैं। इसी प्रकार आदमपुर के पुराने संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क के कारण एक 13 साल की लड़की व एक 9 साल की लड़की भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं। नौंवां संक्रमित 21 वर्षीय युवक गांव महजत का है जो यहां पहले मिले संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया है। इस मामले में सीएमओ डा. योगेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि सोमवार के नये मामलों में पुराने संक्रमितों के संपर्क के कारण पॉजिटिव होने वाले ज्यादा हैं।

Related posts

आदमपुर की आनाज मंडी के व्यापारी पर रेप, ब्लैकमेल करने व बच्चों को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

पतनाले को लेकर पड़ोसियों ने युवक को बुरी तरह पीटा

हिसार में कोरोना ने ली 1 और जान, दाह संस्कार के बाद आई पॉजिटिव रिपोर्ट