हिसार

आधे रेट पर ट्रैक्टर फर्जी स्कीम, ऑनलाइन ठगों के झांसे में न आए किसान

हिसार,
सहायक कृषि अभियंता गोपी राम ने बताया कि मानसून से पहले ऑनलाइन ठग के निशाने पर किसान आ गए हैं, कुछ किसान उन्हें मोदी सरकार की स्कीम बताते हुए आधे पैसों में नया ट्रैक्टर देने का झांसा दे रहे हैं। वे फर्जी योजना बना के प्रचलित भी कर रहे हैं। इसकी पूछताछ करने के लिए किसान कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे हैं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इन फोन कॉल से परेशान हो गए हैं ऐसी कोई योजना केंद्र व राज्य सरकार की नहीं है।

उन्होंने बताया कि किसान किसी के झांसे में न आए वरना ठग आपको रजिस्ट्रेशन से लेकर डिलीवरी करने के नाम पर पैसे हड़प लेंगे सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि सरकार की ओर से ट्रैक्टर पर सब्सिडी देने वाली खबर फर्जी है। उन्होंने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से इस योजना की जानकारी लेने के लिए जिले के सैकड़ों किसानों के फोन आ रहे हैं। ठगों ने ऑनलाइन लिंक व एप्प भी दिए हैं। सहायक अभियंता ने बताया कि ऐसे प्रलोभन से किसान सावधान रहें। ये किसी असामाजिक तत्वों द्वारा प्रायोजित हो सकती है। वे आवेदन फार्म व फाइल चार्ज के नाम पर ठग सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क करें 9416107374 व 9254659172.

Related posts

पुलिस रेड फोटो : मामले में सपना चौधरी ने दी सफाई

पर्यावरण प्रेमियों ने शहीद उद्यम सिंह की याद में सेक्टर 33 में लगाई त्रिवेणी

सीएससी सेंटर के माध्यम से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन स्लोट बुक कर सकते नागरिक : उपायुक्त