फतेहाबाद

वकील ने डंडा लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को खदेड़ा, बोला— मर जाऊंगा लेकिन कोरोना टेस्ट नहीं करवाऊंगा

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसके परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। महिला के बेटे ने टीम के साथ जमकर गाली-गलौज की और घर से बाहर निकाल दिया। वह डंडा भी निकाल लाया और पुलिसकर्मियों के साथ होने के बाद भी कोरोना टेस्ट करवाने से साफ मना कर दिया। उसका कहना था कि मर जाऊंगा लेकिन टेस्ट नहीं करवाऊंगा। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया दिया है।

मामला फतेहाबाद के गांव धारसूल का है। कुछ दिन पहले एक महिला कोरोना संक्रमित मिली थी। महिला के संक्रमित होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को उसके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लेने पहुंची। टीम के साथ पुलिसकर्मी भी थे। घर में महिला का बेटा वकील मौजूद था।

वह स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते ही जोर-जोर से चिल्लाने लगा और गाली-गलौज करने लगा। डॉक्टर दिनेश ने उसे समझाया कि सैंपल दे दें नहीं तो उनके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया जाएगा। इस पर बेटा पलटकर बोला कि मैं मर जाउंगा लेकिन सैंपल नहीं दूंगा। तुम्हारे से जो होता है वो कर लो। काफी बहस के बावजूद उसने सैंपल नहीं दिया और टीम को घर से खदेड़ दिया। वह लाठी निकाल लाया और जोर-जोर से बोलकर गांववालों को भी इकट्ठा कर दिया।

Related posts

थाने में दाल हुई काली..बिना कार्रवाई के ही जुआं खेलाने वालों को छोड़ा

जब थाने में बिकने लगी सब्जी..थानेदार के उड़े होश—जानें पूरा मामला

फ्यूचर मेकर : एमडी पर ईडी की एक और बड़ी कार्रवाई