हिसार,
जिला के चार खंडों में पंचायत समिति के वार्डों, सरपंचों व ग्राम पंचायत के पंचों के वार्डों के पदों में से सामान्य, सामान्य महिला, अनुसूचित जाति पुरुष व अनुसूचित जाति महिलाओं के पदों का आरक्षण जनगणना 2011 की प्रतिशतता के आधार पर 17 व 19 जून को निर्धारित किया जाएगा।
एसडीएम राजेंद्र सिंह ने बताया कि उपायुक्त डॉ. प्रियका सोनी के आदेशों की अनुपालना में हरियाणा पंचायती राज अधिनियम,1994 की धारा 9 व 59 के अंतर्गत आमजन को सूचित किया जाता है कि खंड हिसार प्रथम में पंचायत समिति के वार्डों, सरपंचो व ग्राम पंचायत के पंचो के वार्डों के पदों में से समान्य, समान्य महिलाएं अनुसुचित जाति पुरुष व अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित पदों का निर्धारण 17 जून को प्रात: 10 बजे खंड हिसार-प्रथम के पंचायत समिति कार्यालय में तथा हिसार-द्वितीय खंड के पदों के आरक्षण का निर्धारण 17 जून को दोपहर 2.30 बजे हिसार द्वितीय के पंचायत समिति कार्यालय में किया जाएगा।
इसी प्रकार खंड अग्रोहा के आरक्षित पदों का निर्धारण 19 जून को प्रात: 10 बजे अग्रोहा के पंचायत समिति कार्यालय में तथा खंड आदमपुर के आरक्षित पदों का निर्धारण 19 जून को दोपहर 2.30 बजे आदमपुर के पंचायत समिति कार्यालय में किया जाएगा। कोई भी इच्छुक व्यक्ति उपस्थित होकर आरक्षण/लाट की प्रक्रिया को देख सकता है।
मई में जिला में मलेरिया की रिपोर्ट नेगेटिव
जिला में मई माह के दौरान बुखार के 11392 मामले सामने आए जिनमें मलेरिया की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। जिला में मलेरिया से मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मई माह के दौरान जिला में बुखार के 11392 मरीजों के रक्त नमूनों की जांच की गई जिनमें से मलेरिया मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। मलेरिया से मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए जल संग्रहण स्थानों, टंकियों की सफाई तथा आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।