दुनिया देश

कोरोना संक्रमण : 1 दिन में दो देशों को पीछे छोड़ भारत पहुंचा चौथे स्थान पर

नई दिल्ली,
कोरोना वायरस के मामलों के हिसाब से भारत ने गुरुवार को ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया। एक दिन में भारत ने स्पेन और ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। भारत में कोरोना के 2,97,205 मरीज हो गए हैं। यह जानकारी ‘वर्ल्डमीटर’ में दी गई है।
भारत में लगातार सात दिनों से 9,500 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। एक दिन में मृतक संख्या भी पहली बार 300 के पार पहुंची है। ‘वर्ल्डमीटर’ के आंकड़ों के मुताबिक, भारत कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश है। उससे अधिक मामले अमेरिका (20,76,495), ब्राजील (7,87,489), रूस (5,02,436) में हैं। राहत की बात ये है कि 1 लाख 41 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार तक एक दिन में सबसे ज्यादा 9,996 मामले सामने आए तथा 357 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के कुल 2,86,579 मामले हो गए तथा कुल संक्रमित लोगों में से 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या से अधिक रही। आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल मामलों में 1,37,448 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 1,41,028 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया।

Related posts

पतंजलि का Kimbho व्हॉट्सऐप को देगा टक्कर, बाबा रामदेव ने किया लॉन्च

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री के घर से सोने—चांदी के जेवर व नगदी चोरी

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा—’अगर थाईलैंड में हाई पावरपंप भेजे जा सकते हैं तो मेघालय में क्‍यों नहीं’