शहरी आजीविका केंद्र के माध्यम से दक्ष व्यक्तियों को उपलब्ध करवाया जाएगा रोजगार
फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत विभिन्न क्षेत्रों में कुशल कारीगरों का रजिस्टे्रशन किया जाना है। कुशल कारीगर मोबाइल नंबर 82644-66115, 95188-55981 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत जिला में डीएसपी रोड पर बारूमल गोयल सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा शहरी आजीविका केंद्र खोला गया है। केंद्र का मुख्य उद्देश्य गरीब कारीगर जैसे एसी मैकेनिक, पलंबर, इलैक्ट्रीशियन, कंप्यूटर से संबंधित रिपेयर व टोनर रिफिल आदि अनेक क्षेत्रों में दक्ष व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाना है। इसके अलावा नागरिक घर बैठे ही फोन के माध्यम से शहरी आजीविका केंद्र में संपर्क कर किफायती मूल्यों पर उपरोक्त सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जिला कुरूक्षेत्र में 21 जून को बड़े स्तर पर नहीं होगा सूर्यग्रहण मेले का आयोजन
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिला प्रशासन कुरूक्षेत्र द्वारा इस वर्ष 21 जून को सूर्यग्रहण के अवसर पर कुरूक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण मेले का आयोजन बड़े स्तर पर नहीं किया जा रहा है। लेकिन आदिकाल से चली आ रही परम्परा एवं कोविड-19 के दृष्टिगत विश्व शांति एवं कल्याण के लिए ब्रह्मसरोवर पर पूजा अर्चना का एक छोटा कार्यक्रम रखा जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन कुरूक्षेत्र द्वारा गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों (एसओपी) अनुसार 21 जून को कुरूक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि वे इस मेले में स्नान एवं पूजा-अर्चना के लिए जिला कुरूक्षेत्र ना जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने जिलावासियों से यह भी आग्रह किया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए घरों में रहना जरूरी है और घरों में रहकर ही पूजा-अर्चना करना उचित होगा