-कहा, प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करें
फतेहाबाद,
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिलावासियों को बधाई दी और नागरिकों से रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने तथा समाज में इसके प्रति जागरूकता लाने की अपील की।
उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती, बल्कि शरीर में नये रक्त का निर्माण होता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में एक बार कम से कम रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करना पुण्य का कार्य है। नागरिकों द्वारा किया गया रक्तदान किसी भी जरूरतमंद तथा मृत्यु शय्या पर लेटे व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। उन्होंने कहा कि आयोजित रक्तदान शिविरों में नागरिक बढ़चढक़र भाग लें। उपायुक्त ने रक्तदान करने के फायदों बारे जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान करने के तुरंत बाद ही नई कोशिकाएं बनने से शरीर में स्फूर्ति आती है। हृदय रोग होने का खतरा 5 प्रतिशत तक कम हो जाता है, अस्थिमज्जा लगातार क्रियाशील रहती है, जिससे रक्त निमार्ण की प्रक्रिया तेज होती है तथा रक्तदान से पहले ब्लड की सभी जांच होने से बीमारियों का पता चल जाता है।