हिसार

बच्चे होते राष्ट्र की शान, बालश्रम से धूमिल होती पहचान

आदमपुर,
बाल श्रम निषेध दिवस पर श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने आनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। स्कूल प्राचार्य तोलाराम शर्मा ने बताया बाल श्रम को रोकने के लिए बच्चों ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से अपने संदेश समाज तक पहुंचाने का काम किया। इस दौरान बच्चों ने ‘बालश्रम से होता बचपन का अपमान, बच्चों को मिले शिक्षा और सम्मान,’ ‘बच्चे होते राष्ट्र की शान, बालश्रम से धूमिल होती पहचान,’ कंधे पर उसको बस्ता उठाना अच्छा लगता है, हाथ में उसके कलम का आना अच्छा लगता है,’ जैसे स्लोगल लिखकर बाल श्रम के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया।

प्रतियोगिता के परिणाम में कक्षा एलकेजी बाल श्रम निषेध दिवस में प्रथम हर्ष, यूकेजी में प्रथम मानव, द्वितीय दृष्टि तथा तृतीय भूमिका रही। कक्षा पहली में प्रथम तनिष्क, द्वितीय चंचल तथा तृतीय नव्या रही। कक्षा दूसरी में प्रथम लक्षिका, द्वितीय परी तथा तृतीय मुकुल रहा। कक्षा तीसरी में प्रथम प्रतुल गर्वा, द्वितीय पूनम तथा तृतीय दिक्षांत रहा। कक्षा चौथी में प्रथम नव्या, द्वितीय मोहित तथा तृतीय आयुष रहा। कक्षा पांचवी में प्रथम दिपिका, द्वितीय रितेश तथा तृतीय जीया रही।

कक्षा छठी में प्रथम अभिषेक, द्वितीय दीक्षा तथा तृतीय अमन रहा। कक्षा सातवीं में प्रथम अमृता, द्वितीय दीक्षा तथा तृतीय ताशी रही। कक्षा आठवीं में प्रथम मनीष रहा। कक्षा नौंवी में प्रथम संध्या, द्वितीय निशा तथा तृतीय आर्यन रहा। कक्षा दसवीं में प्रथम बिनमोल तथा द्वितीय मैन्सी रही। कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम परी रही। सभी विजेताओं को स्कूल खुलने पर पुरुस्कृत किया जायेगा।

Related posts

छठी कक्षा की परीक्षा में सिलेबस बाहर से आने पर विद्यार्थियों में रोष

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज कर्मचारी नेताओं के तबादले के खिलाफ तालमेल कमेटी ने की आंदोलन की घोषणा

28 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम