हिसार

हिसार में एक और थप्पड़ कांड, महिला श्रमिक ने एसोसिएशन पदाधिकारी को जड़ा थप्पड़, झाड़ू मारे

हिसार,
जिले में थप्पड़ कांड थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भाजपा नेत्री के चप्पल व थप्पड़ कांड का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि सोमवार को हिसार अनाज मंडी के बड़े पदाधिकारी थप्पड़ कांड का शिकार हो गये। नई अनाज मंडी में एक महिला श्रमिक ने इस कार्य को अंजाम दिया, जिसे बाद में दोनों पक्षों के समझौते से निपटा दिया गया।
जी हां, हिसार में सोमवार को एक और थप्पड़ कांड हो गया। हुआ यूं कि नई अनाज मंडी में महिला व पुरूष श्रमिक काम कर रहे थे। इसी दौरान नई अनाज मंडी एसोसिएशन के बड़े पदाधिकारी ने महिला श्रमिक से तूं—तड़ाक में बात करते हुए कुछ कह दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का तो यहां तक कहना है कि उक्त पदाधिकारी ने महिला श्रमिक से काफी बुरा बर्ताव किया, जिससे गुस्साई महिला श्रमिक ने उक्त पदाधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया और झाड़ू भी मारे। घटना के दौरान आसपास बहुत से लोग एकत्रित हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनोें पक्षों को अनाज मंडी पुलिस चौकी में बुलाया। यहां पर दोनों पक्षों ने अपने गिले शिकवे दूर किये। बताया जा रहा है कि यहां पर अनाज मंडी एसोसिएशन के उक्त पदाधिकारी ने अपनी गलती मानते हुए महिला श्रमिक से माफी मांगकर पीछा छुड़ाया। पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों का राजीनामा होने के बाद केस दर्ज नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि समझौते के बाद उक्त पदाधिकारी अनाज मंडी में वापिस आ गया और एकत्रित हुए लोगों से बोला कि कुछ नहीं हुआ था, जब लोगों ने थप्पड़ के बारे में पूछा तो बोला कि मेरे को तो किसी ने नहीं मारा। देर रात तक जिले के दूसरे थप्पड़ कांड की चर्चा जोरों पर रही।

Related posts

सरकार व रोडवेज प्रशासन ने की वादाखिलाफी : चौहान

13 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी दे सरकार : बजरंग गर्ग