फतेहाबाद

जिला के विभिन्न स्थानों पर कोरोना केस मिलने पर डीसी ने किए कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित

डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को दिए टीमें गठित करने के निर्देश

फतेहाबाद,
जिला के विभिन्न स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के मद्देनजर उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित करने के निर्देश दिए है, ताकि साथ लगते क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण न फैल सकें।
उपायुक्त ने गांव हैदरवाला, वार्ड नंबर 3 टोहाना, माचरा मंडी भट्टू कलां, गांव ढांड, दहमन, डूल्ट, जंडी मोहल्ला फतेहाबाद, अग्रवाल कॉलोनी फतेहाबाद तथा गांव भोड़ी में कोरोना केस मिलने पर कंटेनमेंट व बफर जोन के आदेश दिए है। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक टीमें गठित कर संबंधित क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग का कार्य करें। उपायुक्त ने एसडीएम फतेहाबाद व टोहाना को उनके संबंधित क्षेत्र के लिए ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त करते हुए निर्देश दिए कि वे कंटेनमेंट व बफर जोन में सभी प्रकार गतिविधियों की मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने बताया कि गांव हैदरवाला में कोविड-19 मरीज के घर के पास सुभाष व नंदलाल के मकान को कंटेनमेंट जोन तथा कंटेनमेंट जोन के साथ लगते क्षेत्र जिसमें 90 घरों के 491 सदस्यों को बफर जोन बनाया गया है। गांव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है और प्राध्यापक रघुबीर सिंह को कंट्रोल रूम का इंचार्ज लगाया गया है। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ रामपाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। वार्ड नंबर 3 टोहाना के लिए नैन डायरी वाल गली को कंटेनमेंट जोन तथा कंटेनमेंट जोन के साथ लगते क्षेत्र जिसमें जगन्नाथ पैट्रोल पम्प वाली गली से लेकर गुरूनानक दरबार गुरूद्वारा से मलिक बैट्री वाली गली को बफर जोन बनाया गया है। नगरपरिषद टोहाना कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके लिए कार्यकारी अभियंता एसके गर्ग को इंचार्ज तथा आईजी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर विरेन्द्र पाल सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। माचरा मंडी के लिए सरस्वती स्कूल की गली को कंटेनमेंट जोन तथा माचरा मंडी के बाकी एरिया को बफर जोन बनाया है। आंगनवाड़ी केंद्र माचरा मंडी को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भट्टू कलां के प्राचार्य सज्जन कुमार को इंचार्ज तथा राजकीय कॉलेज भट्टू के एसोसिएट प्रोफेसर दिनेश कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
गांव ढांड के लिए कुम्हार ढाणी मोहल्ला, पाला राम के घर से लेकर नानक राम व जोधा राम तथा भागी राम के घर से लेकर चुन्नी लाल व लीलु स्वामी के घर तथा ठाकुर पुत्र श्री गनपत के घर से लेकर मनीराम बनवारी से पालाराम के घर को कंटेनमेंट जोन तथा गांव के बाकी एरिया को बफर जोन घोषित किया गया है। गांव के आंगनवाड़ी केंद्र को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके लिए गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य दीपक गुप्ता को इंचार्ज तथा राजकीय कॉलेज भट्टू के एसोसिएट प्रोफेसर दिनेश कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। गांव दहमन के लिए फुल चंद पुत्र श्री दलीप व संदीप पुत्र श्री रमेश कुमार और फुल कुमार पुत्र श्री ज्ञानी के घर के साथ लगती गली को कंटेनमेंट जोन तथा कंटेनमेंट जोन के साथ लगते एरिया जिसमें गांव के जोहड़ तक को बफर जोन घोषित किया है। गांव के राजकीय प्राइमरी स्कूल को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके लिए गांव के राजकीय कन्या मिडल स्कूल के हैड मास्टर देशराज को इंचार्ज तथा राजकीय कॉलेज भूना के सहायक प्रोफेसर रामनाथ को ड्यूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त किया है। बलबीर पुत्र श्री झंडू राम से अमर सिंह पुत्र हेतराम की गली, चंदीराम पुत्र श्री जग्गु राम से जसवंत पुत्र श्री रामजी लाल के घर तक कंटेनमेंट जोन तथा लाल डोरा के अंतर्गत आने वाले एरिया को बफर जोन घोषित किया गया है। गांव के ग्राम सचिवालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके लिए गांव के राजकीय हाई स्कूल के हैड मास्टर राजपाल को इंचार्ज तथा नायब तहसीलदार भूना मनोहर लाल को ड्यूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त किया है।
जंडी मोहल्ला फतेहाबाद के लिए मदन प्रेमी के घर से पप्पु रेगर के घर तक को कंटेनमेंट जोन तथा शिव चप्पल फैक्ट्री से दुकान मनोज कुमार से लेकर मदन चौहान से गनपत पुत्र श्री छोटू राम के घर तक को बफर जोन घोषित किया है। फतेहाबाद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके लिए स्कूल के प्राचार्य सुरेश कुमार को इंचार्ज तथा नायब तहसीलदार फतेहाबाद राजेश गर्ग को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। अग्रवाल कॉलेानी के लिए सुबे सिंह पुत्र श्री निहाल सिंह से सतपाल गुप्ता के घर के सामने एलसी सोंगरा के घर तक को कंटेनमेंट जोन तथा भानू राम के घर से मीरा व गोपाल चंद पुत्र श्री कन्हैया राम के घर से प्रदीप सिंगला पुत्र श्री बैजनाथ घर तथा महेन्द्र सिंह एसडीओ से रमेश गोला बीड़ी वाले के घर तक को बफर जोन घोषित किया है। नहर कॉलोनी स्थित ब्ल्यू बर्ड स्कूल को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके लिए नप फतेहाबाद के कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक को इंचार्ज तथा सीएमआर राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा के सहायक प्रोफेसर डॉ सुखविंद्र सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। गांव भोड़ी के लिए अमर सिंह पुत्र श्री बृजानंद के घर से चांदी राम पुत्र श्री मोमन राम के घर तक जिसमें 17 परिवारों के 110 सदस्य शामिल है, को कंटेनमेंट जोन तथा कंटेनमेंट जोन के एरिया को छोडक़र रिहायशी एरिया जिसमें 30 परिवारों के 180 सदस्य शामिल है, को बफर जोन घोषित किया है। गांव के ग्राम सचिवालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके लिए गांव के राजकीय मिडल स्कूल के हैड मास्टर तुलसी राम को इंचार्ज तथा बीडीपीओ टोहाना नरेन्द्र कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए संदिग्धों की पहचान करने, ऐसे सभी व्यक्तियों की जांच करने, उन्हें क्वारेंटाइन व आइसोलेशन करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के अलावा अन्य सभी प्रकार के स्वास्थ्य मापदंडों को लागू करने के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है। उपायुक्त ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि वे आंगनवाड़ी वकर्र, आशा वर्कर्स, एमपीएचडब्ल्यू (पुरूष) व एएनएम की अधिक से अधिक टीमें गठित करें जो कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग का कार्य करें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग मेडिकल ऑफिसर, लेडी हैल्थ विजिटर्स तथा गतिविधियों की मॉनिटिरिंग व सुपरविजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग सुपरवाइजर व सीडीपीओ की नियुक्त करना सुनिश्चित करें। ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक स्टाफ सदस्य को सुरक्षा के मद्देनजर पीपीई किट व अन्य आवश्यक उपकरण मुहैया करवाए जाएं। डीआईओ एनआईसी प्रत्येक कंट्रोल रूम में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्त करें ताकि प्रत्येक प्राप्त कॉल का रिकॉर्ड इत्यादि सुनिश्चित किया जा सके। संबंधित क्षेत्र के कार्यकारी अभियंता व सचिव कंटेनमेंट व बफर जोन में प्रत्येक दिन एरिया को सैनिटाजइ करवाना सुनिश्चित करें।
डॉ बांगड़ ने आपातकाल स्वास्थ्य सेवाओं को छोडक़र कंटेनमेंट जोन में वाहनों सहित सभी प्रकार की आवाजाही की अनुमति पर रोक लगा दी गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र को पूरी तरह से सील करके व नाके आदि लगवाकर यहां पुलिस बल की तैनाती करवाई जाएं। लॉकडाउन के सभी नियमों की सख्ती से अनुपालना करवाई जाएं। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में आवश्यक स्थानों की समुचित बेरिकेडिंग करवाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्र के निवासियों को प्रतिदिन की जरूरत की सभी वस्तुओं की डिलीवरी करवाई जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, ग्रोसरी, दूध, मेडिसन व फल सब्जियों की डिलीवरी की दरें निर्धारित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वस्तुओं की डिलीवरी करने वाला व्यक्ति पीपीई किट पहनकर आए और किसी भी घर में प्रवेश न करे बल्कि सामान का पैकेट घर के दरवाजे पर रखकर वापस चला जाए। इन क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति व स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति संबंधित कार्यकारी अभियंता तथा एंबुलेंस व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति सीएमओ द्वारा करवाई जाएं।

Related posts

ठंड से अकड़े व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

नीली क्रांति को बढ़ावा देने के लिए सरकार दे रही अनुदान राशि : उपायुक्त

कोरोना केस मिलने पर टोहाना के बाजीगर मोहल्ला में 10 टीमें करेंगी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग