हिसार

आदमपुर : मेन बाजार में नहीं बंद होगी दुकानें, केवल पॉजिटिव मरीज का घर होगा कंटेनमेंट जोन

आदमपुर,
जिला प्रशासन ने अब कंटेनमेंट जोन का एरिया छोटा कर दिया है। इस बदलाव का सबसे बड़ा असर आदमपुर के मेन बाजार में देखने को मिला।
मंडी आदमपुर के मेन बाजार में दिल्ली से आए कोरोना पॉजिटिव मरीज के सभी फ्लोर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि मेन बाजार के शेष एरिया को बफर जोन बनाया गया है।

इस प्रकार जहां पहने कयास लगाये जा रहे थे कि मरीज के घर से दोनों तरफ की पांच—पांच दुकानों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा जायेगा, उस पर पूरी तरह से रोक लग गई है। अब यहां पर दुकानदारों को अपनी दुकानें खोलने में परेशानी नहीं होगी, लेकिन बफर जोन होने के कारण उन्हें कोरोना को लेकर दी गई सभी हिदायतों का पूर्ण पालन करना होगा।

Related posts

हिसार में फिर मिला एक कोरोना पाजिटिव, संख्या पहुंची 20

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कोरोनिया प्रत्यारोपण व अंधमुक्त भारत पर कार्यशाला 10 को

सरकारी तकनीकी कॉलेजों में 600 सीटें कम करना निंदनीय —प्रो. सम्पत सिंह