हिसार

अर्बन एस्टेट के शिव मंदिर शास्त्री पार्क में लौटने लगी रंगत

पार्क समिति प्रधान व अन्य पदाधिकारियों की मेहनत लाने लगी रंग

हिसार,
अर्बन एस्टेट स्थित शिव मंदिर शास्त्री पार्क में इन दिनों रंगत लौटने लगी है। पार्क में नई घास लगाने का काम जारी है वहीं पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई करके उनकी दशा सुधारी जा रही है। नई कार्यकारिणी ने कार्यभार संभालने के बाद पार्क की दशा बदलने की जो बीड़ा उठाया है, वह साकार होता नजर आने लगा है।
जी हां, अर्बन एस्टेट के शिव मंदिर शास्त्री पार्क में इन दिनों रंगत लौटने लगी है। पार्क समिति के प्रधान महेन्द्र कुमार गर्ग की अगुवाई में अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने पार्क की काया पलटकर क्षेत्रवासियों को साफ सुथरा व हरा-भरा पार्क देने का जो संकल्प लिया था, वह संकल्प पूरा होता नजर आ रहा है। समिति प्रधान महेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि पार्क कई जगह से उबड़-खाबड़ था, उसे समतल करवाया और नई घास लगवाई गई है। इसके अलावा पार्क में पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई करके उनको ठीक करवाया गया। पार्क में झूले ठीक करवाए गए और चारों तरफ की ग्रिल को रंग—रोगन किया गया। प्रधान महेन्द्र कुमार गर्ग का कहना है कि सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, आसपास के निवासियों व महिलाओं का पार्क के सुधार में महत्वपूर्ण योगदान है। कोई भी सामाजिक काम सबके सहयोग से पूरा होता है, और इस कार्य में सबका सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वे अपनी ड्यूटी से वापिस आने के बाद पार्क के कार्य को समय देते हैं।
पार्क की सुंदरता को चार चांद लगाने में माली अखिलेश कुमार व उनकी टीम लगी हुई है। अखिलेश ने बताया कि उनकी टीम के पास शहर के कई पार्कों का ठेका है, जिनमें वे पूरी मेहनत से काम करते हैं। उन्होंने बताया कि इस पार्क में कुछ औषधीय पौधे भी लगाए जाएंगे।
प्रधान महेन्द्र कुमार गर्ग के साथ उपस्थित समिति के कैशियर एनएल शर्मा, मा. रतन सिंह पूनिया, पी.सी.वी. मेहता, अजय हुड्डा, कर्नल नैन, डा. बलजीत, आर.के. गर्ग, बसाऊ राम पानू, सेवानिवृत एसडीओ रामप्रताप व आर. के सिंगला, चौहान साहब एवं मंदिर के पुजारी सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य व आसपास के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Related posts

आदमपुर रेलवे स्टेशन पर 120 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

गुजविप्रौवि के विद्यार्थी का दिल्ली आधारित कंपनी में हुआ चयन

नई गाड़ी…तेज रफ्तार…जोरदार टक्कर.. 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत