हिसार

कोरोना के चलते सार्वजनिक नहीं, ऑनलाइन होगा योग कार्यक्रम : उपायुक्त

आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे के बीच होगा लाइव प्रसारण

हिसार,
प्रतिवर्ष 21 जून को हजारों लोगों द्वारा एकत्र होकर उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस बार नए स्वरूप में मनाया जाएगा। कोरोना रोग के चलते छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार सार्वजनिक कार्यक्रम न करके इसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर कल 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे के बीच किया जाएगा।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोरोना रोग के कारण इस बार अधिक लोगों का एक स्थान पर एकत्र होना उचित नहीं है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक लोगों को इकट्ठा करके किसी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। महामारी के फैलाव को रोकने के लिए विशेष सावधानियां रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। आयुर्वेद विभाग के फेसबुक पेज डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फेसबुक डॉट कॉम स्लैश आयुष हिसार के पेज पर कल 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे के बीच योग दिवस कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा।
उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारी-कर्मचारी व जन सामान्य से अनुरोध किया है कि वे कल सुबह 7 से 8 बजे के बीच आयुष विभाग के फेसबुक पेज से जुड़कर योग विशेषज्ञों के दिशा-निर्देशानुसार घर पर रहते हुए ही अपने परिवार के साथ योग करें और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुशीला रानी ने बताया कि आयुर्वेद एवं योग को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करके हम रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। इससे कोरोना जैसे भयंकर वायरस से लड़ने की भी ताकत पैदा होती है। उन्होंने कहा कि नियमित योग व व्यायाम से मानसिक एवं शारीरिक बल बढ़ाकर हम अपना व समाज का स्वास्थ्य संरक्षण सुनिश्चित कर सकते है।

Related posts

अब आदमपुर गांव होगा एनिमिया मुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

भारतीय आर्थिक एसोसिएशन की वार्षिक कान्फ्रेंस में गुजवि की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

Jeewan Aadhar Editor Desk

21 जुलाई को आदमपुर में बदलता रहेगा मौसम, जानें किस समय होगी बरसात

Jeewan Aadhar Editor Desk