कोरोना से डरना अथवा घबराना नहीं चाहिए : डा. संजय दहिया
हिसार,
तोशाम रोड लाडवा स्थित शान्ति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दिखाई देने वाले लक्षणों एवं इनके उपचार सम्बन्धी एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता डा. संजय दहिया, सी. एम. ओ. बहादुरगढ़ रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को कोविड-19 जोकि एक वैश्विक महमारी है, उसके बारे में विस्तार से बताया कि हमें इस महामारी से डरना अथवा घबराना नहीं चाहिए बल्कि इसके उपचार हेतु सतर्क रहना चाहिए तथा साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कुछ एक विशेष बातें जिनमें कि बार-बार साबुन से अपने हाथों को अच्छी प्रकार से धोना, बाहर जाते समय एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रुप से मुंह और नाक को मास्क अथवा रुमाल इत्यादि से ढक कर रखना तथा एक-दूसरे व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रखने से हम इस बीमारी से अपने आप को तथा अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। डा. संजय दहिया ने बताया कि अगर आपको खांसी, जुकाम, बुखार और अन्य किसी तरह के यदि कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो डाक्टर से परामर्श करके ही दवाई लें।
सभी विद्यार्थियों ने कॉलेज के द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस गैस्ट लैक्चरार की सराहना की एवं कॉलेज प्रबन्धन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टॉफ सदस्यों ने वेबिनार में भाग लेकर लाभ उठाया। वेबिनार का आयोजन डा. सुनील शर्मा द्वारा करवाया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी बच्चों को इस तरह के अवसर प्रदान करवाते रहेंगे । वेबिनार के अंत में शान्ति निकेतन विद्यापीठ के चेयरमैन डा. एस. एस. दलाल ने डा. संजय दहिया, सी. एम. ओ. बहादुरगढ़ का इस वेबिनार के सफल आयोजन के लिए उनका धन्यवाद किया। विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन इंजि. साहिल दलाल ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को इस आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया ।