हिसार,
जिले के हांसी क्षेत्र के सेक्टर 6 निवासी 13 वर्षीय किशोर सहित दो लोगों की रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 205 पर पहुंच गया है।
विभाग ने संक्रमित मरीज को एंबुलेंस के जरिये कोविड-19 सेंटर में रेफर किया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपने टीम के साथ संक्रमित के परिजनों और उनके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री जुटा रहे हैं।
संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री
हांसी के सेक्टर 6 निवासी 13 वर्षीय संक्रमित किशोर 12 जून को अपने परिजनों के साथ गुरुग्राम से लौटा था। किशोर के सभी परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। खांडाखेड़ी गांव के एक युवक की रिपोर्ट जींद स्वास्थ्य विभाग से जिला स्वास्थ्य विभाग के पास पॉजिटिव आई है। संक्रमित युवक एमसीडी फरीदाबाद में माली है और 20 जून को अपने गांव लौटा था।