चंडीगढ़,
हरियाणा के सरकारी विभागों में अब बाहर के मिनरल वाटर की बजाय प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किए जाने प्लांट में तैयार हुई ‘हरियाणा फ्रेश’ मिनरल वाटर की बोतलें मिलेगी। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से ब्रांड नाम ‘हरियाणा फ्रेश’ के तहत बोतलबंद मिनरल पेयजल के विनिर्माण हेतु एक मिनरल वाटर प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा महाग्राम योजना तहत पहली ग्रामीण सीवरेज प्रणाली का उद्घाटन 15 अगस्त, 2020 को फरीदाबाद के ग्राम सोताई में किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जल आपूर्ति व सीवरेज बोर्ड की 53वीं बैठक में लिए गए। मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को इस संयंत्र की स्थापना हेतु तौर-तरीकों व साधनों के बारे में जानकारी देने के भी निर्देश दिए।
सभी जिलों में स्थापित होगी व्यापक परीक्षण प्रयोगशाला
बैठक में निर्णय लिया गया कि पेयजल के अलावा राज्य के सभी जिलों में एक व्यापक परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी, जहां न केवल पीने के पानी की जांच होगी बल्कि अन्य खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी।