हिसार

अग्रोहा रोड से हैफेड के गोदाम तक सीसी सड़क का जल्द हो निर्माण : चेयरमैन

हिसार,
मार्केट कमेटी कार्यालय बरवाला में चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कमेटी सचिव रामकुमार लोहान ने 3 महीने का आय-व्यय का ब्यौरा रखा तथा बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त केसों का निपटारा किया गया। चेयरमैन ने बताया कि अनाज मंडी में सड़कों का पुनर्निर्माण व पुरानी अनाज मंडी में प्लेटफार्म का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इस दौरान उन्होंने कार्यकारी अभियंता मार्केटिंग बोर्ड हिसार से भी बात की और अग्रोहा रोड से हैफेड के गोदाम तक बनने वाली सीसी सड़क का निर्माण तेज गति से करवाये जाने को कहा, जिससे राहगीरों व स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिले। कमेटी के सभी सदस्यों ने इस मौके पर पौधारोपण किया व आप सफर में गेहूं वह सरसों की खरीद के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में बेहतरीन कार्य करके मजदूरों, किसानों, व व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी। इस मौके पर वाइस चेयरमैन सुरेश बंसल, सचिव रामकुमार लोहान, हवा सिंह धारीवाल, रामकुमार एक्स सरपंच, राजपाल छान, सत्यवान खरक पुनिया, सतपाल नंबरदार, महावीर गर्ग, देवदत्त शर्मा, रामकुमार दुग्गल, शिवकुमार जेवरा, फतेह सिंह फौजी, कृष्ण कुमार, चंद्रप्रकाश, सुनील सहायक सचिव, ममता अकाउंटेंट आदि मौजूद रहे।

Related posts

शनिवार को हिसार में मिले चार कोरोना पॉजिटिव, मामले पहुंचे 39 पर

रेप और हत्या के आरोपी को 20 साल की सजा

Jeewan Aadhar Editor Desk

भजन कार्यक्रम के साथ 70 जरुरतमंदों को बांटी जर्सिया

Jeewan Aadhar Editor Desk