हिसार

सोनाली फौगाट की जमानत रद्द करवाने ​कोर्ट प​हुंचे सुल्तान सिंह के वकील

हिसार,
भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट और मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह का मामला अभी तक गर्म है। सुल्तान सिंह के वकील महेंद्र सिंह नैन भाजपा नेत्री की जमानत रद्द करवाने के लिए कोर्ट पहुंच गए है।

एडवोकेट नैन ने सोनाली फौगाट पर गवाहों को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए 21 जून को सोनाली फौगाट द्वारा सोशल मीडिया पर जारी वीडियो की सीडी भी कोर्ट मेंं दी है। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के लिए 1 जुलाई की तारीख दी है।

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने 5 जून को बालसमंद में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों से पिटाई कर दी थी। बाद में एसआईटी ने मामले की जांच करने के बाद सोनाली फौगाट को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Related posts

कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों को मिलेगा 2 हजार रुपए मासिक सम्मान भत्ता : सतेन्द्र सिंह

एक आग्रह पर छोड़ दी धुम्रपान की 60 साल पुरानी आदत

क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे एक काेराेना पॉजिटिव रोगी का आरोप— दिया गया एक्सपायरी डेट का ओआरएस