हिसार

हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने किया 3 जुलाई के विरोध प्रदर्शन की तैयारियों पर मंथन

हरियाणा कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक बस स्टैंड परिसर स्थित रोडवेज कर्मचारी यूनियन कार्यालय में जिला प्रधान सत्यवान बधाना की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव देशराज वर्मा ने किया। बैठक में आगामी 3 जुलाई को ऑल इंडिया ट्रेड यूनियनों द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकारों के खिलाफ किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि आगामी 3 जुलाई को केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन में निजीकरण को बंद करना, ठेका प्रथा बंद करना, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करना, श्रम कानूनों में किए गए संशोधनों को वापस लेना तथा पेट्रोल व डीजल के दामों में प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी का विरोध आदि मुख्य एजेंडे रहेंगे। जिला प्रधान सत्यवान बधाना ने सभी विभागों के कर्मचारियों से 3 जुलाई के विरोध प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन एमएल सहगल और महासंघ के जिला सलाहकार राजपाल नैन ने भी सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में महासंघ के राज्य उपप्रधान विनोद सिवाच, सहसचिव दलजीत पंघाल, कैशियर अमृत शर्मा, चांदराम, सुरेश डाबला, राजबीर, रामनिवास पाली आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का मुकाबला करने के लिए संगठन की मजबूती जरूरी : दलबीर किरमारा

एस्कोर्ट ने लांच किया नया फार्मट्रैक पावरमैक्स ट्रैक्टर

Jeewan Aadhar Editor Desk

बांद्रा से हिसार आ रही रेलगाड़ी के एसी कोच में 15 असमाजिक युवक घुसे

Jeewan Aadhar Editor Desk