हिसार

लुवास में वर्चुअल ओफ्टोल्योलाजी एवं कोविड-19 के दौरान टैलीओफ्टोल्योलाजी (नेत्र-विज्ञान) के प्रयोग पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

हिसार,
इंडियन सोसाइटी फॉर वेटरनरी सर्जरी द्वारा शुरू किए गए तकीनीकी विषयों पर होने वाले वेबिनार में आज इस कड़ी में लुवास के ई-गवर्नेंस सैल के सहयोग से छठे राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया।
इस वेबिनार के मुख्य वक्ता नेत्र विज्ञान में पारंगत डॉ. सी. रमणी, प्राध्यापक वेटरनरी सर्जरी एवं रेडियोलोजी, मद्रास वेटरनरी कॉलेज, तानुवास(चेन्नई) रहे। इस वेबिनार को इनटास एनिमल हेल्थ फर्मास्यूटिकलस की मदद से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स सॉफ्टवेयर द्वारा संचालित किया गया। इस वेबिनार में देश के विभिन्न प्रदेशों के शल्यचिकित्सकों, पशुचिकित्सकों एवं पी.जी. विद्यार्थियों ने भाग लिया। वेबिनार की शुरुआत में डॉ. दीपक तिवारी ने मुख्य वक्ता एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तत्पश्चात डॉ. रमणी ने वर्चुअल नेत्र-विज्ञान उपयोगिता बताते हुए कोविड-19 के दौरान नेत्र-विज्ञान के अनुप्रयोग पर विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने इस विषय प्रस्थिति में वर्चुअल नेत्र-विज्ञान पर अपनी चर्चा को केन्द्रित किया। इस दौरान उन्होंने मोबाइल रूप एवं सुगम तकनीक से नेत्र की बिमारियों को डायग्नोस करने की विधियाँ भी बताई। प्रेजेंटेशन के बाद डॉ. रमणी ने प्रतिभागियों द्वारा पूछें गये सवालों के भी उत्तर दियें। जिसका संचालन डॉ. दिव्येश द्वारा किया गया।
लुवास कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह, अधिष्ठाता डॉ. दिवाकर प्रकाश शर्मा तथा प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने सभी आयोजकों की अनुशंसा की एवं वेबिनार के सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई दी। वेबिनार के अंत में डॉ. दिव्येश ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। डॉ. दीपक कुमार तिवारी (कोषाध्यक्ष), डॉ. दिव्येश, डॉ. निलेश सिन्धु, डॉ. नीरज अरोड़ा एवं श्री साहिल ने वेबिनार संचालन में मुख्य भूमिका निभाई।

Related posts

सैकड़ों हरे-भरे पेड़ों को काटकर शहर को विकास नहीं विनाश की ओर ले जा रहे हिसार के विधायक व मेयर : हिन्दुस्तानी

Jeewan Aadhar Editor Desk

टिड्डी दल से बचाव के लिए जिला, उपमंडल व ग्राम स्तरीय कमेटियां गठित : उपायुक्त

राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर में 36वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ