हिसार

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हरियाणा को मिला अध्यक्षीय सम्मान : विपिन गोयल

राज्यसभा सीट पर भी अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व देने की उठी मांग

हिसार,
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की माउंट आबू में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हरियाणा को सर्वाधिक ट्रस्टी, संरक्षक, सदस्य एवं आजीवन सदस्य बनाने पर अध्यक्षीय सम्मान से नवाजा गया। यह जानकारी सम्मेलन के प्रचार मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता विपिन गोयल ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। विपिन गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की सभी व्यवस्थाओं का कार्यभार पश्चिमी राजस्थान की टीम ने संभाला। ब्रह्मकुमारी ज्ञान सरोवर मेडिटेशन कैंप में आयोजित इस बैठक में अनेक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने की। उनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश गर्ग, ईश्वर अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेश बंसल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष विनीता खेतावत, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोज जिंदल, पश्चिमी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष के.के. गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राकेश अग्रवाल, सिरोही जिला अध्यक्ष हीरा लाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
बैठक में अग्रोहा शक्ति पीठ पर बनने जा रहे कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण के बारे विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ-साथ राज्यसभा में अग्रवाल समाज को एक सीट देने का भी प्रस्ताव पास किया गया। सभी प्रदेश से आए प्रदेश अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने राज्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। राखीगढ़ी की तर्ज पर अग्रोहा टीले की खुदाई की मांग भी जोरदार तरीके से उठाई गई। आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर महाराजा अग्रसेन जयंती मनाने का भी फैसला लिया गया। दिसंबर में अग्र विभूति स्मारक पर 5 दिन का महालक्ष्मी वरदान पर्व के भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गई। हरियाणा में आने वाले निकाय चुनावों में भी अग्रवाल समाज से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर हरियाणा से प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ गोयल, प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रचार मंत्री विपिन गोयल, प्रदेश मंत्री धनंजय अग्रवाल, जिला अध्यक्ष राजेश गर्ग, युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद जैन, युवा प्रदेश महामंत्री मोहित जैन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश बंसल तरावड़ी आदि मौजूद रहे।

Related posts

अणुव्रत ज्योति साक्षरता एवं शिक्षा केंद्र के बच्चों को बैंक ऑफ बड़ौदा ने बेटी बचाओ-बेटी अभियान के अंतर्गत स्टेशनरी वितरित की

गुरु पूर्णिमा पर काजला धाम में मेले का शुभारंभ

यूनियन ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप