सुंदर नगर में नशा न करने व नशा उन्मूलन में भागीदारी के लिए शपथ दिलाई
हिसार,
सामाजिक संस्था मिलन फाउंडेशन की निदेशक एवम योग शिक्षिका अमरजीत कौर ने यहां के सुंदर नगर में चल रहीं योग कक्षा में नशा मुक्ति दिवस पर नशा नहीं करने व नशा उन्मूलन में भागीदारी के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने योग कक्षा में योग कर रहे महिलाओं एवं पुरुषों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नशे के खिलाफ खड़ा होना होगा, तभी ये बुराई खत्म हो सकती है।
अमरजीत कौर ने कहा कि कोरोना के कारण हम कोई बड़ा प्रोग्राम या अभियान तो नहीं चला सकते, परंतु हमें अनेक तरीकों से जैसे सोशल मीडिया, समाचार पत्र, पत्रिका, पंपलेट, व्हाटसअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर व मोबाइल से संदेश भेजकर व टेलीफोन से लोगों को जागरूक कर सकते है और इस बुराई को खत्म करने में योगदान दे सकते है। अमरजीत कौर ने कहा कि नशा जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए हमे सरकार व प्रशासन के साथ सहयोग करके हम इसे खत्म करने व रोकने में योगदान दे सकते है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, यह लोगों ने ही पैदा की है और लोग ही इसे खत्म कर सकते है।
अमरजीत कौर ने कहा कि संसार के 20 प्रतिशत युवा किसी न किसी रूप में नशे का सेवन करते है, ये पूरे विश्व के लिए बहुत बडा चिंता का विषय है। जहां एक ओर हम कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ रहे है, वहीं दूसरी और अज्ञानतावश युवा पीढ़ी जिसकी जिम्मेदारी आने वाली पीढ़ियों को संभालने की है, खुद ही नशे के कारण गर्त में जा रही है। पंजाब का उदाहरण सबके सामने है। आजकल हरियाणा भी इससे अछूता नही है, हरियाणा के विशेषकर सिरसा व फतेहाबाद ज़िला चिंता का विषय है। हम सब मिलकर एक अभियान चलाये और समाज मे फैल रही नशा के उपयोग व अवैध व्यापार के खिलाफ जुट जाओ और जागरूकता से ही इस बुराई को खत्म करो। अमरजीत कौर ने कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व अन्य समाज कार्यकर्ताओ, छात्रों, युवा क्लबों, सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं को भी मिलकर काम करना होगा, तभी हम पूरी तरह सफल हो पाएंगे।
योग कक्षा में संस्था के संस्थापक डॉ. बलकार पूनिया, नवीन गोयल, पंकज बंसल, राजरानी, बिंदु गोयल, अरुणा, मंजू, रेणू, पूनम, सोनिया, सुशीला, आदि ने भाग लिया व मिलन फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करने का निश्चय किया।