हिसार

बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने फूंका खेल मंत्री का पुतला

हिसार के अनेक संगठनों ने सहयोग दिया

हिसार,
लघु सचिवालय के समक्ष पीटीआई अध्यापकों का क्रमिक अनशन लगातार जारी है। जिला मुख्यालय पर आदमपुर ब्लाक के प्रधान कृष्ण कुमार के नेतृत्व में जारी आज के क्रमिक अनशन पर बलवान सिंह, प्रहलाद, धर्मवीर, रघुवीर व पीटीआई अजय सिंह ने प्रण लिया है कि जब तक 1983 पीटीआई को सरकार द्वारा पूर्ण सेवा बहाली नहीं मिल जाती तब तक वह धूप में बैठकर ही क्रमिक अनशन में अपना सहयोग करेंगे। हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति हिसार के प्रधान पीटीआई विजय सिंह ने बताया कि सभी पीटीआई सरकारी कर्मचारी संगठन, आम जनता खेल संगठन, कर्मचारी महासंघ, विद्यालय अध्यापक संघ, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन द्वारा शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए धरना स्थल से आज़ाद नगर मेन रोड से होते हुए वापस धरना स्थल लघु सचिवालय पर लौटे। पीटीआई विजय सिंह ने बताया कि पीटीआई अध्यापक खेलों के संचालन एवं खेलों के विकाश में अत्याधिक योगदान देते हैं लेकिन खेल मंत्री संदीप सिंह के पीटीआई अध्यापकों के प्रति उदासीपूर्ण रवैये के कारण आज उनका पुतला दहन किया गया है। दिसंबर 2019 राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिोगिता जो कि हिसार में आयोजित की गई थी उसमे आयोजन समिति को 5 सितारा रैंक दिया गया, इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न करने में सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए पीटीआई अध्यापकों का बहुत बड़ा योगदान है।
इंटक एसोसिएशन के प्रधान सूरजमल, स्वराज इंडिया के प्रधान वीरेन्द्र सिंह बागोरिया, मनोज कड़वासरा तथा उनकी टीम हिसार एथलेटिक्स फेडरेशन ने हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया। हरियाणा कर्मचारी संघ, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हरियाणा विद्यालय प्राइमरी संघ, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा कर्मचारी महासंघ आदि ने भी संघर्ष को सफल बनाने में अपना पूर्ण समर्थन दिया।

Related posts

आदमपुर जनसेवा समिति : प्रधान व सचिव पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कई पदाधिकारियों ने सौंपे इस्तीफे

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार लोकसभा को विकसित क्षेत्र बनाना मेरा लक्ष्य: दुष्यन्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

तेल व गैस की कीमतों मेंं वृद्धि के विरोध में माकपा ने दिया धरना