हिसार

आज से 6 जुलाई तक प्रदेश में हल्की बरसात की संभावना

हिसार,
शहर में शुक्रवार काे अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जाेकि सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान में सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। रात का तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

एचएयू के कृषि माैसम विभाग के अध्यक्ष डाॅ. मदन खीचड़ ने बताया कि 27 जून से दक्षिण पश्चिमी मॉनसूनी हवाओं का टर्फ हिमालय की तलहटियों व उत्तर पूर्व व पूर्वोत्तर भागों की तरफ चले जाने से उत्तरी भारत में मॉनसूनी हवाएं कमजोर हो गई थी।

शुक्रवार काे मॉनसूनी हवाओं के टर्फ में बदलाव होना शुरू हो गया जिससे हवाएं फिर से मैदानी क्षेत्रों की तरफ बढ़नी शुरू हुई है तथा बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर से भी नमी वाली हवाएं आने की संभावना है। मॉनसूनी हवाओं के आगे बढ़ने से 4 जुलाई से 6 जुलाई के बीच राज्य के सभी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Related posts

संघर्ष समिति के नेता को निलंबित करने पर भड़के रोडवेज कर्मचारी, प्रदर्शन कर जताया रोष

एचएयू से प्रशिक्षण हासिल कर स्थापित करें स्वरोजगार, दूसरों को भी करें प्रेरित : कुलपति

1 लीटर पतला दूध ड्रम में ड़ालो…5 लीटर गाढ़ा दूध निकाल लो