हिसार

हिसार : शादी में शामिल हुई महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, पत्रकार का बेटा मिला पॉजिटिव

हिसार,
शुक्रवार को एनआरसीई और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लैब से आई रिपोर्ट्स में 10 नये कोरोना केस सामने आए हैं। आईडीएसपी इंचार्ज डॉ जया गोयल ने बताया कि जिले में अब 262 रोगी हैं, जिनमें से 188 ठीक हो चुके हैं। 62 अभी एक्टिव केस हैं जबकि 6 की मौत कोविड और 1 की मौत नॉन कोविड हुई है।

ये है संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री
पीएलए एरिया वासी संक्रमित मीडियाकर्मी का 14 वर्षीय बेटा कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिला है। इससे पहले किशोर का पिता भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी संक्रमित पत्रकार के संपर्क में आने के बाद 29 जून को संक्रमित मिला था।

रेलवे स्टेशन के नजदीक ज्योतिपुरा मोहल्ले की 38 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, जो 29 जून को जिंदल चौक स्थित सनसिटी मॉल में शादी समारोह में शामिल होने गई थी।

सेक्टर 14 एरिया का 20 वर्षीय एक युवक संक्रमित मिला है, जो एक जुलाई को यूक्रेन से फ्लाइट के जरिये हिसार लौटा था। संक्रमित युवक एमबीबीएस का छात्र है।

कैमरी रोड स्थित वाटर वर्क्स के नजदीकी एरिया निवासी 51 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो पुलिस विभाग में बतौर एसआई तैनात है। फिलहाल उसकी बरवाला में पोस्टिंग है।

शहर की सेंटर जेल वन में तैनात एक पुलिसकर्मी संक्रमित मिला है, जो रोहतक के रुड़की गांव का निवासी है। पुलिसकर्मी करीब एक साल से जिले में ही तैनात है।

बालसमंद गांव निवासी 31 वर्षीय संक्रमित युवक पीएलए मार्केट स्थित हेयर सैलून में काम करता है। युवक सैलून संचालिका के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है।

हांसी क्षेत्र के बड़सी गेट स्थित चेता मोहल्ला का 28 वर्षीय संक्रमित युवक कोटक महिंद्रा बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर कार्यरत है।

ढाणी गारण निवासी 34 वर्षीय संक्रमित अकाउंटेंट है और जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की मिली है।

बड़वाली ढाणी निवासी 27 वर्षीय संक्रमित युवक बीएसएफ कैंट में क्लर्क तैनात है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री शिलांग की मिली है।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वासी संक्रमित युवक से कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिला है।

Related posts

15 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

19 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा को रेल लाइन से जोड़़ें केन्द्र : गर्ग