हिसार

स्थापना दिवस पर भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने लगाया रक्तदान शिविर, महिलाओं की रही सराहनीय भागीदारी

हिसार,
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर विवेकानंद शाखा हिसार द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. नवतेज नलवा के नेतृत्व में आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्त की 85 युनिट एकत्रित की गई। यह जानकारी देते हुए प्रकल्प प्रमुख विजय टक्क्कर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवस पर इस शिविर का आयोजन किया गया। हालांकि कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप के चलते शिविर में ब्लड युनिट कम एकत्रित हुई लेकिन जो रक्तदाता आए हुए थे उनका हौसला सराहनीय है। खास बात यह रही कि इस शिविर में एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने रक्तदान किया।
ऋषि नगर स्थित विकलांग भवन में आयोजित इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. ए.पी. सेहतिया व विशिष्ट अतिथि पार्षद अनिल जैन टीनू रहे जबकि परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष महीपाल यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शिविर में महंत राजेश्वरानंद महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर शाखा महिला प्रमुख रेखा अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव मांगेराम गुप्ता, सीताराम मंगल, हेमंत, अजय सिंगला, अरुण शर्मा, हरीश शर्मा, अमित जैन, मनीष जैन, अमित गोयल, संजीव गोयल व सूर्य गोयल सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

पेट में पल रहा था बच्चा, कुत्तो ने नोच खाया

विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हमारे लिए सदैव सर्वाेपरि : प्रो. सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार—फतेहाबाद सहित हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना