निगम कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगों पर धरना जारी, अनेक ने दिया समर्थन
हिसार,
नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, निगम की जमीन से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाने की मांग पर तथा अधिकारियों की तानाशाही पर रोक लगाने की मांग पर सांझा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल महला का धरना लगातार जारी है। धरने के दौरान शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया और कहा कि यदि निगम अपनी ही जमीन से अवैध कब्जे व अतिक्रमण नहीं हटा पाता है तो उसे शहर में अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने का ढोंग भी नहीं करना चाहिए।
अवैध अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटवाने की मांग पर लगातार धरने के चलते अनिल महला का स्वास्थ्य भी गिरने लगा है। इसके बावजूद जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। महला का कहना है कि यदि उन्हें कुछ हो जाता है तो उसके लिए नगर निगम के अधिकारी जिम्मेवार होंगे। उनके साथ आज धरना स्थल पर सोनू महला, मनजीत सिंह, सतीश सोनी, आरएस जागलान, कृष्ण कुमार, सुभाष गुर्जर, दलजीत सिंह, संजय सिंह, सत्यवान, कंल सिंह, राजेन्द्र सिंह, वीरेन्द सिंह, रमन व साहित सहित अन्य ने समर्थन दिया और उनकी मांगों को सही बताया।
धरने पर अपनी मांगे दोहराते हुए अनिल महला ने कहा कि चंदूलाल गार्डन में सडक़ पर 8 फुट का कब्जा है, जिसे हटाया नहीं जा रहा जबकि ये टीपीसी 4 के तहत कालोनी है व इसका नक्शा वे तत्कालीन एमई सुरेश गोयल को दे चुके हैं, जो उन्होंने गायब कर दिया। खास बात ये है कि उनकी शिकायतों के बाद अवैध कब्जे निर्मित हुए हैं। इसके अलावा उनकी मांग है कि बच्चों की शमशान घाट की अवैध कब्जे की दुकानों का मलबा हटवाकर उसे समतल करवाया जाए। उन्होंने कहा कि हिसार में सभी होटलों, बेंक्वेंट हाल व अन्य कमर्शियल शोरूमों की पार्किंग कहीं नहीं है, इनकी पूरी जांच करवाकर जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाही की जाए व बिना पार्किंग कमर्शियल गतिविधियों पर रोक लगाई जाए, पुरानी सब्जी मंडी चौक के पास से सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी जमीन से अवैध कब्जे व अतिक्रमण नहीं हटेंगे, तब तक कार्यदिवस के दौरान निगम कार्यालय के समक्ष उनका धरना जारी रहेगा।