हिसार

गलवान के शहीदों की शहादत भुलाई नहीं जा सकती : जापान सिंह

2 महिलाओं सहित 51 लोगों ने रक्तदान करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

हिसार,
रक्तदान सेवा समिति अग्रोहा व आईसीएस कोचिंग सेंटर के बैनर तले गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर जापान सिंह नंबरदार ने शिरकत की। उन्होंने रक्तवीरों का हौंसला बढाते हुए कहा कि शहीदों के स्वजनों का सम्मान करना सबका दायित्व है। देश के वीर सैनिक सरहदों पर तैनात हैं और उन्हीं की बदौलत हम अपना जीवन जी रहे हैं। ऐसे में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को सेना के लिए अधिक से अधिक रक्तदान शिविर लगाने चाहिए।
रक्तदान सेवा समिति अग्रोहा के अध्यक्ष विक्की जाखड़ ने बताया कि रक्तदान शिविर में 2 महिलाओं सहित 51 लोगों ने रक्तदान करके सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। युवा व महिलाओं ने रक्तदान कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अगर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो हमारी टीम सहयोग करती रहती है। मेडिकल कॉलेज अग्रोहा से आई टीम डॉक्टर ऋचा नैन, महेंद्र, मंजीत, विनोद, नरेश व मनिता ने रक्त एकत्रित किया।
इस मौके पर सुरेश चंदेला, परमजीत जाखड़, साहिल किरमारा, जोगिन्दर, साहिल चाहर, खेमचंद महत्ता, अजय गोदारा, राकेश मास्टर, भूरा राम मास्टर, मेवा सिंह गोदारा, मोहित मदान, अनिल बिश्नोई, प्रदीप लांगेण, केडी अग्रोहा, कुलवंत जाखड़, कुलवीर गोदारा
सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

सेक्टर 14 में सुबह सवा सात बजे महिला से ठगी सोने की चूड़ियाँ और अंगूठी

बजट गरीब-अमीर व ग्रामीण-शहरी क्षेत्र की खाई को और बढ़ाने वाला सिद्ध होगा : प्रो. वर्मा

हिसार में 52 सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटी,चालक मौके से फरार