हिसार

बस स्टेंड मार्किट एसोसिएशन का चुनाव, मलिक प्रधान व गोयल महासचिव बने

हिसार,
बस स्टेंड मार्किट एसोसिएशन के सर्वसम्मति से हुए चुनाव में समाजसेवी ओमप्रकाश मलिक को मार्किट का प्रधान व प्रदुमन गोयल को महासचिव चुन लिया गया। मलिक ने बताया कि अन्य पदाधिकारियों में जगदीश गोदारा व राजेन्द्र बंसल को सरपरस्त, फूलकुमार मात्रश्याम को उपप्रधान, पंकज खुराना को सहसचिव, आत्मप्रकाश छाबड़ा को खजांची व मनोज तनेजा को प्रेस सचिव बनाया गया। नवनियुक्त प्रधान ओमप्रकाश मलिक ने इस मौके पर कहा कि मार्किट की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिला जाएगा।

Related posts

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केन्द्र में कोविड टीकाकरण का आयोजन, 361 लोगों को लगाई वैक्सीन

चालकों व परिचालकों को समय पर लाभ नहीं दे रहा डिपो प्रशासन : कमेटी

उपायुक्त ने कोरोना के संबंध में किए गए प्रबंधों का लिया जायजा