हिसार

बस स्टेंड मार्किट एसोसिएशन का चुनाव, मलिक प्रधान व गोयल महासचिव बने

हिसार,
बस स्टेंड मार्किट एसोसिएशन के सर्वसम्मति से हुए चुनाव में समाजसेवी ओमप्रकाश मलिक को मार्किट का प्रधान व प्रदुमन गोयल को महासचिव चुन लिया गया। मलिक ने बताया कि अन्य पदाधिकारियों में जगदीश गोदारा व राजेन्द्र बंसल को सरपरस्त, फूलकुमार मात्रश्याम को उपप्रधान, पंकज खुराना को सहसचिव, आत्मप्रकाश छाबड़ा को खजांची व मनोज तनेजा को प्रेस सचिव बनाया गया। नवनियुक्त प्रधान ओमप्रकाश मलिक ने इस मौके पर कहा कि मार्किट की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिला जाएगा।

Related posts

संक्रमण के कारण विदेशों में फंसे जिला निवासियों की उनके परिजन प्रशासन को दें सूचना

प्रशासन के निर्देश पर गुरुद्वारा श्री गोबिंदगढ़ बीड़ बबरान में लंगर सेवा की गई स्थगित, सेवा देने वाले सेवदारों को किया गया सम्मानित

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अफगानिस्तानी छात्रों के पहले बैच की डिग्री पूरी