फतेहाबाद

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर 2020 तक बढ़ाया : बांगड़

योजना के तहत गुलाबी, पीले तथा खाकी राशन कार्डधारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य गेहंू तथा 1 किलोग्राम दाल प्रति परिवार प्रति मास निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगामी नवंबर माह तक बढ़ा दिया है। अब राज्य सरकार द्वारा भी निर्णय लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मास जुलाई से नवंबर 2020 तक गेहूं व दाल का वितरण निशुल्क किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत जुलाई से नवंबर माह तक गुलाबी, पीले तथा खाकी राशन कार्डधारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य गेहंू तथा 1 किलोग्राम दाल प्रति परिवार प्रति मास निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 मार्च 2020 को लागू किया गया था, जिसके तहत मास अप्रैल से जून 2020 तक गुलाबी पीले व खाकी राशन कार्डधारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य गेहंू तथा 1 किलोग्राम दाल प्रति परिवार प्रति मास निशुल्क उपलब्ध करवाई गई थी।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्डधारकों को वितरित किए जाने वाले गेहंू दो रुपये प्रति किलो, फोटिफाईड आटा पांच रुपये प्रति किलो, चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो, सरसों तेल बीस रुपये प्रति लीटर इत्यादि के वितरण पर निर्धारित मूल्य लाभार्थियों से लिया जाएगा जो कि पहले की भांति रियायती दरों पर ही लाभार्थियों को उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त यह भी स्पष्ट किया जाता है कि भारत सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए लागू की गई आत्मनिर्भर भारत स्कीम को बंद कर दिया गया है, अब इस स्कीम के तहत राज्य सरकार द्वारा कोई वितरण नहीं किया जाएगा।
गुलाबी रंग के कार्डधारक
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलोग्राम गेहंू प्रति सदस्य व 1 किलो निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होगें। इसके अतिरिक्त इनको 35 किलो गेहूं 2 रुपये प्रति किलो अथवा फोर्टिफाईड आटा प्रति परिवार 5 रुपये प्रति किलो, 1 किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो तथा 2 लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर शुल्क पर दिया जाएगा।
पीले रंग के काईधारक
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व 1 किलो निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होगें। इसके अतिरिक्त इनको 5 किलो गेहूं 2 रुपये प्रति किलो प्रति सदस्य अथवा फोर्टिफाईड आटा 5 रुपये प्रति किलो प्रति सदस्य, 1 किलो चीनी 13.50 प्रति किलो तथा 2 लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर शुल्क पर दिया जाएगा।
खाकी रंग के कार्डधारक
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व 1 किलो निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होगें। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत वितरित किया जाने वाला 5 किलोग्राम प्रति सदस्य 2 रुपये प्रति किलो अथवा फोर्टिफाईड आटा 5 किलोग्राम प्रति सदस्य 5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से शुल्क पर दिया जाएगा।
राशन वितरण संबंधी शिकायत के लिए यहां करें संपर्क
यदि किसी भी लाभार्थी को राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है, तो वह लघु सचिवालय द्वितीय खंड के प्रथम तल पर स्थित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय में और उनके दूरभाष नंबर 01667-230773 या मुख्यालय पर स्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केन्द्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087, 1967-बीएसएनएल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

Related posts

दो युवकों की हत्यारोप में 3 गिरफ्तार

हे राम! भगवान को भी नहीं बख्शा..

Jeewan Aadhar Editor Desk

जगमग योजना से फैल गया कई घरों में अंधेरा