फतेहाबाद

भट्टू : नहर में 2 बेटों सहित कूदा जेबीटी टीचर, 4 दिन मिले तीनों के शव

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भट्टू में सोमवार को सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक जेबीटी टीचर की पत्नी ने जहर निगल लिया, पत्नी के जहर खाने पर जेबीटी टीचर अपने 2 बच्चों के साथ नहर में कूद गया। पुलिस ने सोमवार को नहर में तलाशी के दौरान कुलदीप और उसके बड़े बेटे का शव पीलीमंदोरी और बनमंदोरी गांव के बीच जबकि छोटे बेटे का शव गिगोरानी माइनर में गांव ठुइयां के पास बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, तीनों पिछले 4 दिन से लापता थे और सोमवार को नहर से तीनों के शव मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस ने जेबीटी टीचर और उसके बड़े बेटे का शव पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद भेज आगामी जांच शुरु कर दी है। यह मामला फतेहाबाद के भट्टूकलां कस्बे का है। जानकारी के अनुसार मृतक जेबीटी टीचर की पत्नी ससुराल गांव रामसरा में रह रही थी, जबकि वह घर से दूर भट्टूकलां में किराए पर मकान लेकर बच्चों के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि जेबीटी टीचर की पत्नी के साथ अनबन चल रही थी। इसी बीच पत्नी द्वारा जहर खाने की सूचना मिलने पर टीचर ने ये कदम उठाया। फिलहाल पत्नी की हालत ठीक बताई गई जा रही है।

Related posts

औरत की चाहत ने सरेआम करवा दी पिटाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुहंखुर व गलघोटू टीकाकरण अभियान के तहत 3 लाख 50 हजार पशुओं का किया जाएगा टीकाकरण : डीसी बांगड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

दुग्गल ने सरकारी स्कूल में किया ग्रीन बैल्ट का शुभारंभ