फतेहाबाद

भट्टू : नहर में 2 बेटों सहित कूदा जेबीटी टीचर, 4 दिन मिले तीनों के शव

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भट्टू में सोमवार को सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक जेबीटी टीचर की पत्नी ने जहर निगल लिया, पत्नी के जहर खाने पर जेबीटी टीचर अपने 2 बच्चों के साथ नहर में कूद गया। पुलिस ने सोमवार को नहर में तलाशी के दौरान कुलदीप और उसके बड़े बेटे का शव पीलीमंदोरी और बनमंदोरी गांव के बीच जबकि छोटे बेटे का शव गिगोरानी माइनर में गांव ठुइयां के पास बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, तीनों पिछले 4 दिन से लापता थे और सोमवार को नहर से तीनों के शव मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस ने जेबीटी टीचर और उसके बड़े बेटे का शव पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद भेज आगामी जांच शुरु कर दी है। यह मामला फतेहाबाद के भट्टूकलां कस्बे का है। जानकारी के अनुसार मृतक जेबीटी टीचर की पत्नी ससुराल गांव रामसरा में रह रही थी, जबकि वह घर से दूर भट्टूकलां में किराए पर मकान लेकर बच्चों के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि जेबीटी टीचर की पत्नी के साथ अनबन चल रही थी। इसी बीच पत्नी द्वारा जहर खाने की सूचना मिलने पर टीचर ने ये कदम उठाया। फिलहाल पत्नी की हालत ठीक बताई गई जा रही है।

Related posts

खेतों में ब्लैड वाली तारें लगाने पर खानी पड़ सकती है जेल की हवा

पार्किंग ठेकेदार पर 10 हजार रुपये किराया मांगने और किराया न देने पर सामान जब्त करने का आरोप

महिलाओं, किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों को तुंरत लोन दे बैंक—उपायुक्त