फतेहाबाद

सीएससी सेंटरों से मिल रही लोगों को 500 से अधिक सुविधाएं : तहसीलदार

देव सीएससी पर मनाया गया सीएससी हरियाणा दिवस

फतेहाबाद,
सीएससी हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को देव सीएससी सेंटर व देव सीएससी अकादमी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर तहसीलदार विजय कुमार ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर डीआईपीआरओ आत्माराम कसाना ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता देव चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व सीएससी संचालक अनिल गोयल ने की। अतिथियों का स्वागत देव सीएससी अकादमी की संचालिका पूजा रानी ने किया।
इस अवसर पर तहसीलदार विजय कुमार ने कहा कि हरियाणा में आज के ही दिन सीएससी सेंटरों की स्थापना की गई थी। आज हरियाणा का प्रत्येक नागरिक इन सेंटरों से सरकार द्वारा दी गई हर सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। सीएससी सेंटरों पर 500 से अधिक सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं और लोगों को अब सरकारी कार्यालयों में अपने कार्य करवाने के लिए लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर डीआईपीआरओ आत्माराम कसाना ने कहा कि सीएससी सेंटर लॉकडाउन के समय में मील का पत्थर साबित हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान बुजुर्गों को पेंशन देने के लिए सीएससी सेंटर के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाते हुए उन्हें घर-घर जाकर पेंशन मुहैया करवाई। इससे एक तो बुजुर्गों को पेंशन के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़े, वहीं लॉकडाउन की पुर्णत्या पालना हुई और भीड़ भी नहीं बढ़ी। यह काबिलेतारीफ कार्य था, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है। इस अवसर पर सीएससी डीएम शिल्फा रानी व विकास वर्मा ने सीएससी की उपलब्ध्यिों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सीएससी संचालकों को आ रही असुविधाओं का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन मुकेश बंसल ने किया। कार्यक्रम में पार्षद राजकुमार सैनी, नरेन्द्र मदान, विजय बजाज, संदीप गुज्जर, योगेश वीएलई, राहुल गोयल, मुकेश नायक, कर्ण सैन, प्रमोद गर्ग सहित अनेक वीएलई उपस्थित थे।

Related posts

हरियाणा सरकार की जमकर तारीफ की महामहिम ने, कबीर महाकुंभ के आयोजकों को दी बधाई

नगर पालिका कर्मचारी हड़ताल पर, कार्यालय पर लगाया ताला

इलाके को लेकर हुआ विवाद,थाने में पहुंचे किन्नर