फतेहाबाद

जागरूकता पखवाड़ा के तहत नागरिकों को नशा के दुष्प्रभाव बारे किया जा रहा जागरूक

फतेहाबाद,
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशानुसार में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित आईटी प्रोजेक्ट के अंदर एक नशा मुक्त सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार की अध्यक्षता जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश कुमार झांझड़ा ने की।
इस अवसर पर टीआई प्रोजेक्ट के मैनेजर संतोष सेवदा व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव रामजी लाल ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 10 जुलाई तक अंतर्राष्ट्रीय गैर काूननी नशा निषेध दिवस पर जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा एक मीठा जहर है, जो नशा करने वाले को अपनी गिरफ्त में ले लेता है और अपने साथ-साथ परिवार को भी मानसिक, शारीरिक व आर्थिक तौर पर हानि पहुंचाता है। नशा करने से एड्स की बीमारी भी फैलती है तथा नशा समाज को खोखला कर देता है। उन्होने कहा कि ड्रग्स का सेवन या ड्रग्स की लत एक सामाजिक और मनौवैज्ञानिक समस्या है, जो न केवल पूरे विश्व के युवाओं को प्रभावित करती है बल्कि विभिन्न आयु के लोगो को भी प्रभावित करती है। यह व्यक्तियों और समाज को कई क्षेत्रों में नष्ट कर देती है, ऐसे ड्रग्स की लत के कारण भूख और वजन, कब्ज, चिंता का बढऩा और चिड़चिड़ापन, नींद न आना और कामकाज की हानि का गंभीर नुकसान होता है। सेमिनार में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सभी प्राथमिक सहायता प्रवक्ताओं ने अपनी सहभागिता दिखाई। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह, शेर सिंह, प्रवक्ता मदन गोपाल आर्य, पवन कुमार, रोहताश कुमार, बृजेश कुमार, कृष्ण कुमार, विपिन कमार, रामप्रताप, रघुनंदन, सुनील भाटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

पुलिस को लूटने चले थे..पहुंच गए सलाखों के पीछे

समारोह के दौरान प्रशिक्षण लेने वाली 34 युवतियों को किए प्रमाण पत्र वितरित

Jeewan Aadhar Editor Desk

काला दिवस : रोडवेज कर्मचारियों के पक्ष में उतरे जनसंगठन

Jeewan Aadhar Editor Desk