उकलाना मंडी,( ईश्वर धर्रा)।
बिजली निगम की एक टीम ने मंंगलवार दोपहर नगरपालिका कार्यालय में आक्समिक निरीक्षण कर बिजली चोरी होने मामला दर्ज किया है। बिजली निगम के जेई अजमेर सिंह, लाइनमैन मेवा सिंह, कप्तान सिंह, जसवंत सिंह व चेतन शर्मा रूटीन में निरीक्षण कर रहे थे तो नगरपालिका में एसी डायरेक्ट चल रहा था, जब मीटर का निरीक्षण किया गया तो उसमें भी टेम्परिंग के लक्षण नजर आए। निगम टीम ने मौके पर मीटर जब्त कर लिया है और फार्म एलएल (1) भरकर बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।