हिसार

वरिष्ठता सूची की मांग पर गुजवि में क्लर्कों का धरना जारी

हिसार,
गुजवि कुलपति भवन के सामने 2009 बैच के क्लर्कों की ओर से दिया जा रहा धरना लगातार पांचवे दिन भी जारी रहा। धरने का संचालन अनीता रहेजा ने किया। धरने में मुख्य वक्ता के तौर पर जीजेयू जीवन प्रधान एवं उपकुलसचिव राजबीर मलिक ने शिरकत की।
धरने को सम्बोधित करते हुए राजबीर मलिक ने कहा कि पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी कुलपति द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया है, जिससे कर्मचारियों मेें रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारी हितों की अनदेखी कर रहा है। प्रशासन स्तर किसी भी प्रकार का कोई ठोस व सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। वर्ष 2009 बैच के क्लर्क अपनी वरिष्ठता सूची में संशोधन करवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हे पदोन्नति में भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है, जिस कारण उन्हे आर्थिक व मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय के 2006 बैच के लैब सहायकों ने भी धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कुलसचिव को ज्ञापन देकर अपनी वरिष्ठता सूची को विश्वविद्यालय के नियमानुसार बनाने की मांग भी की। इस अवसर पर सतीश कौशिक, दलबीर सिंह, मुकेश गर्ग, विनोद गुलाटी, संदीप झूरिया, अनीश कुण्डू, नरेश दलाल आदि सहायक गण भी उपस्थित रहे।

Related posts

कोरोना का भय या घटी आस्था : डेरा प्रमुख को इस बार मिली नाममात्र राखियां

सरकार के जनविरोधी व कर्मचारी विरोधी फैसलों के खिलाफ होगा 26 मार्च को प्रदर्शन : धर्मवीर फोगाट

Jeewan Aadhar Editor Desk

10 को प्रदेशभर के निजी स्कूलों में हड़ताल का ऐलान