हिसार

कोरोना जागरूकता की पेंटिंग बनाने पर दूसरी कक्षा के कुश को निगम ने विशेष पुरस्कार के लिए चुना

नगर निगम की पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, चार श्रेणियों में 16 विजेता

हिसार,
नगर निगम की सामाजिक मुददों पर आयोजित की गई पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता में शहरवासीं, शिक्षक और छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। लोटस स्कूल की दूसरी कक्षा के छात्र कुश ने कोरोना संक्रमण पर स्वयं पेंटिंग बनाई और रंग भरे। निर्णायक मंडल ने कुश के हुनर व उत्साह को देखते हुए उसे विशेष पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया। नगर निगम की ओर से कुश को विशेष पुरस्कार जल्द ही दिया जाएगा। निर्णायक मंडल में संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल, नगम आयुक्त डा प्रदीप हुड्डा, जाट कॉलेज के रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर डा राजेश छाबडा और जहाजपुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लेक्च्चर मनोज कुमार छाबडा शामिल थे। नगर निगम प्रशासन द्वारा विजेता प्रतिभागियों की कलाकृति को शहर के अलग अलग स्थानों पर संदेश के रूप में लगाया जाएगा और उन्हें जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर दूसरी कक्षा का छात्र हो या शहरवासी, अपनी पेंटिंग/पोस्टर से जागरूक करते नजर आया। प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गये चारो विषयों में शहरवासियों, शिक्षकों, छात्रों ने एक से बढ़कर एक 318 पेंटिंग/पोस्टर बनाकर नगर निगम कार्यालय में जमा करवाये थे। चाहे कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश देना हो प्लास्टिक के दुस्प्रभाव को दर्शाना हो, नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण प्रदूषण को लेकर बनाई गई पेंटिंग या पोस्टर हो। इन 318 पेंटिंग/पोस्टर की चार श्रेणियों में 16 विजेताओं का चयन किया गया। जबकि लोटरस स्कूल के दूसरी कक्षा के कुश को विशेष पुरस्कार के लिये चुना गया।
बता दें कि 26 मई से शुरू हुई पेंटिंग/ पोस्टर प्रतियोगिता 8 जून तक चली थी। जिसमें 318 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागी को चार सामाजिक मुद्दों पर अपनी कलाकृति बनानी है और ताकि प्रतिभागी का दिया गया सामाजिक संदेश जन जन तक पहुंचा सके।
यह है प्रतियोगिता की चार श्रेणियां
1 स्कूली छात्र (कक्षा पहली से आठवीं एवम् 9वीं से 12 वीं ) – मिलेनियम पब्लिक स्कूल की कीर्ति प्रथम, ओपीजेएमएस हिसार का आर्यन द्वितीय व माही और ओपीजेएमएस की तविशा तृतीया रहीं।
2 स्कूली छात्र (कक्षा पहली से आठवीं एवम् 9वीं से 12 वीं ) – आनिया प्रथम, कलाकार आर्ट टीम की प्राची व आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट का सूरज द्वितीय और कलाकार आर्ट टीम की सपना तृतीय रही। डीएवी पब्लिक स्कूल पलक शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
3 नगर निगम क्षेत्र के निवासी – सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के फाइन आर्ट शिक्षक सुनील दत्त प्रथम , शहरवासी राजेंद्र सिंह द्वितीय , ओल्ड पुलिसलाइन एरिया की सुनीता तृतीय रही। शहर के संदीप कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
4 यूनिर्वसिटी, कॉलेज और स्कूलों के शिक्षक व छात्र – एफसी कॉलेज की छात्रा पूजा जांगडा प्रथम रही, डीएन कॉलेज का दीपक द्वितीय और एफसी कॉलेज की साक्षी तृतीय रही। कॉलेज आफ वेटनरी साइंस लुवास की छात्रा खुशबू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Related posts

डा. भीमराव अंबेडकर की शिक्षाओं पर अमल करने की जरूरत : इंदर गोयल

निजी प्रकाशन की किताबें लगाकर अभिभावाकों को लूटने वालों स्कूलों पर होगी सोमवार से कार्रवाई—डा.जगबीर सिंह

किसान धरने पर गूंजे आर्य समाज के गीत, सरकार को दी कड़ी चेतावनी