हिसार

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में बड़ी चूक, डिलिवरी के बाद महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

अग्रोहा,
मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के चिकित्सकों की कोरोना को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। मेडिकल कॉलेज के गायनी वार्ड में दाखिल एक महिला को तीन दिन तक सामान्य मानकर महिला चिकित्सक, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उसका उपचार व देखभाल करते रहे, लेकिन तीसरे दिन महिला कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर गायनी वार्ड में ड्यूटी देने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में बुधवार को गांव दनौदा निवासी महिला को दाखिल किया गया। डिलिवरी होने तक उसे दो दिन तक लेबर रूम में एडमिट रखा। यहां से उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा। डिलिवरी होने के बाद महिला को गायनी वार्ड में शिफ्ट कर दिया, जिसकी सैंपल रिपोर्ट वीरवार देर रात कोरोना पॉजिटिव आ गई। महिला को नवजात सहित आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर लिया गया।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रसूता के संपर्क में आईं महिला चिकित्सकों समेत 58 स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

चिकित्सकों सहित स्वास्थ्यकर्मियों को किया क्वारंटीन
मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर डॉ. गोपाल सिंघल के अनुसार प्रसूता के सीधे संपर्क में आए स्टाफ सदस्य, जिसमें डिलिवरी कराने वाली महिला चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के सैंपल लेकर उन्हें सात दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। गायनी वार्ड में ड्यूटी देने वाले अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

Related posts

ना लाइसेंस..ना कोई दस्तावेज..मजे से चल रहा था मेडिकल स्टोर

चोरी की बढ़ती वारदातों पर पुलिस प्रशासन हुआ फेल तो लोगों ने खोला मोर्चा

Jeewan Aadhar Editor Desk

शिक्षा जगत का एक दीपक बुझा, आरएस बेरीवाल का निधन