अमन ने मैथ में 100 से 100 अंक लेकर स्थापित किया कीर्तिमान
आदमपुर,
श्रीकृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत्—प्रतिशत रहा। प्राचार्य तोलाराम शर्मा ने बताया कि दसवीं कक्षा में 50 बच्चों ने परीक्षा दी। इनमें 97 प्रतिशत अंक लेकर अमर ज्योति सुपुत्री श्री सुरेश कुमार डारा ने स्कूल में टॉप स्थान प्राप्त किया। साक्षी सुपुत्री मा. रामचंद्र चालिया ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अमन सुपुत्र श्री कर्णसिंह चालिया ने 95 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी कड़ी में कविता सुपुत्री श्री मोलू राम ने 93 प्रतिशत, लक्ष्मी सुपुत्री श्री राजेंद्र सिंह ने 92 प्रतिशत तथा प्रतिभा सुपुत्री दयानंद ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके अलावा अमन ने मैथ में 100 में से 100 अंक प्राप्त करके कीर्तिमान स्थापित किया।
स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 20 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 28 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक, 38 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक तथा 45 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन, निदेशक तथा प्राचार्य ने स्टाफ सदस्यों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सबकी मेहनत ने मिलकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधन बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय विद्यार्थियों को स्वामी सदानंद महाराज द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन की तरफ से 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों की फीस में भी छूट दी जायेगी।