हिसार

हवन हर जीवधारी के लिए लाभकारी : सुशील

गोपुत्र सेना की बैठक आयोजित, 9 को लांधड़ी में लगेगा रक्तदान शिविर

हिसार,
मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में प्रतिदिन मरीजों को रक्त ना मिलने की वजह से परेशानी उठानी पड़ती हैं। ऐसे में युवाओं ने इस समस्या से निपटने का बीड़ा उठाया है।
इस संबंध में गौपुत्र सेना अग्रोहा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक जय भारती स्कूल लांधड़ी में वैदिक हवन के साथ हुई। गौपुत्र सेना अग्रोहा शाखा के संगठन मंत्री लोकराज गोदारा ने बैठक में लिए फैसले बारे बताया कि 9 मई को लांधड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बैठक में युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है।
बैठक से पूर्व सभी ने हवन किया। जय भारती स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने हवन का महत्व बताते हुए कहा कि हवन सभी जीवधारी के लिए लाभदायक होता है और इस महामारी के पीडि़त रोगी को ऑक्सीजन देने का सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने आह्वान किया कि युवा रक्तदान करने के लिए आगे आएं ताकि इस संकट की घड़ी से देश जल्दी से उभर सके।
इस दौरान प्रवेश, शुभम, सुमित, पुनीत, मुकेश, प्रदीप, पंकज, कुलदीप सुथार, कृष्ण मुरारी, प्रमोद स्वामी व सुनील क्रांतिकारी मौजूद रहे।

Related posts

गेहूं पर किसानों को 300 रुपए बोनस दे सरकार : योगेश सिहाग

यूथ डोनर्स सोसायटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे नगर निगम के अधिकारी : महला