फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भट्टू इलाके में देर रात चोरों ने एक साथ चार दुकानों के ताले तोड़कर 90 हजार की नकदी व अन्य सामान चुरा लिया। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो व्यक्तियों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। एक व्यक्ति ने कपड़े से अपना मुंह ढ़का हुआ था जबकि एक व्यक्ति का चेहरा साफ तौर पर सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। चोरों ने लोहे की रॉड की मदद से दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया को जानकारी देते हुए भट्टू के थाना इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि चार दुकानों के ताले तोड़कर चोर 90 हजार की नकदी व अन्य सामान चुरा कर ले गए है। पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।