हिसार

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर 4 राज्यों में लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

हिसार,
एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र में ठगी करने वाले एक युवक को हांसी सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक अब तक लाखों रुपये की ठगी कर चुका हैं। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। आरोपी युवक अनिल हांसी के रामसिंह कालोनी का रहने वाला है।

डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि राम सिंह कॉलोनी का युवक अनिल लोगों से एटीएम के जरिए ठगी करने की वारदातों में शामिल हो सकता है। इसके बाद हमने आरोपी अनिल को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो अनिल ने माना कि उसने हांसी में पांच, दिल्ली में 6, महाराष्ट्र में 4, राजस्थान में एक इसके इलावा कई शहरों में एटीएम से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

अनिल लोगों के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग तैयार कर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। डीएसपी ने बताया कि अनिल को कोर्ट में पेश कर अनिल का रिमांड लिया जाएगा और रिमांड के दौरान उससे पैसे की रिकवरी और क्लोन बनाने वाली मशीन बरामद की जाएगी। आपको बता दें कि हांसी और आसपास के इलाकों में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग तैयार कर लाखों रुपए की ठगी करने की पुलिस को शिकायतें मिल रही थी।

Related posts

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कोरोनिया प्रत्यारोपण व अंधमुक्त भारत पर कार्यशाला आयोजित

जो जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है: कुमारी सिद्धी

अब एक ही मापदंड पर बनेंगी हरियाणा में सडकें, जिला में मार्केटिंग बोर्ड की सड़कें पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधीन हुई

Jeewan Aadhar Editor Desk